18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी रामभद्राचार्य के राम कथा में जुटेंगी राजनीतिक व धार्मिक हस्तियां, चर्चित धीरेंद्र शास्त्री की होगी संगत

अगरा में चल रहे श्री राम कथा में आज उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित तमाम राजनीतिक हस्तियां शामिल हो सकती हैं. 3 अप्रैल से कोठी मीना बाजार के चित्रकूट धाम में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है.

आगरा. कोठी मीना बाजार में चल रही श्री राम कथा में आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित तमाम राजनीतिक हस्तियां शामिल हो सकती हैं. 3 अप्रैल से कोठी मीना बाजार के चित्रकूट धाम में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पहले दिन से ही राजनीतिक हस्तियों के आने का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व राज्य मंत्री स्वाति सिंह और भाजपा के नवनिर्वाचित ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य भी श्री राम कथा का श्रवण करने के लिए गुरुवार को आगरा पहुंचे थे. श्री राम कथा का आयोजन पूर्व मानव संसाधन मंत्री और एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष और वर्तमान में इटावा से भाजपा के सांसद रामशंकर कठेरिया द्वारा कराया जा रहा है.

कथा में सांसद एसपी सिंह बघेल और मंत्री असीम अरुण हुए थे शामिल

श्री राम कथा का आयोजन 3 अप्रैल को किया गया था जो कि 11 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान श्री राम कथा में लगातार बड़ी राजनीतिक हस्तियों के शामिल होने का क्रम जारी है. श्री राम कथा के दूसरे दिन केंद्र सरकार में राज्य मंत्री और आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल शामिल रहे और श्रद्धालुओं के साथ जमीन पर बैठकर उन्होंने कथा का श्रवण किया. वहीं उत्तर प्रदेश में राज्य मंत्री असीम अरुण कथा का श्रवण करने के लिए दूसरे दिन कोठी मीना बाजार पहुंचे. काफी देर तक उन्होंने स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा कही जा रही श्रीराम कथा का श्रवण किया और स्वामी द्वारा प्रसाद ग्रहण किया. वहीं चौथे दिन उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व राज्य मंत्री स्वाति सिंह कथा का श्रवण करने के लिए पहुंची. बीजेपी द्वारा नवनिर्वाचित ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह ने भी कथा में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

आज कथा में शामिल हो सकते हैं कई राजनीतिक हस्तियां

बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा और उनके साथ कई राजनीतिक हस्तियां कथा के पांचवे दिन आगरा पहुंचेंगे और श्री राम कथा का श्रवण करेंगे. बताया जा रहा है कि स्वामी रामभद्राचार्य के शिष्य और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री भी आज श्री राम कथा में शामिल हो सकते हैं. वैसे तो प्रथम दिन से ही श्री राम कथा के पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लेकिन कयास लगाए जा रहे थे कि जिस दिन धीरेंद्र शास्त्री श्री राम कथा में शामिल होंगे उस दिन भारी संख्या में श्रद्धालु कथा पंडाल में पहुंच सकते हैं. ऐसे में श्री राम कथा संचालक और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से व्यवस्था को संभालने में जुटा हुआ है.

रिपोर्ट- राघवेंद्र, आगरा

Also Read: आगरा के इमरान बनाते हैं कुंडली, राशि ग्रह में आने वाली समस्याओं को भी करते हैं दूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें