16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार ने अप्रैल के लिए तय की गैस की कीमतें, जानिए ONGC और OIL के लिए कितना होगा दाम

यह कीमत इम्पोर्टेड कच्चे तेल की एवरेज लागत के 10 प्रतिशत मूल्य के आधार पर तय की गई है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हालांकि मूल्य निर्धारण फॉर्मूले में बदलाव करते हुए उपभोक्ताओं के लिए दरों को 6.5 डॉलर प्रति MMBTU पर सीमति कर दिया है.

Natural Gas Price: सरकार ने आज नए मूल्य निर्धारण फॉर्मूले के तहत अप्रैल के बाकी दिनों के लिए नैचुरल गैस की कीमत 7.92 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू (दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट) तय की है. हालांकि, उपभोक्ताओं के लिए दरें 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू (MMBTU) पर सीमित कर दी गई हैं. तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और एनालिसिस सेल ने एक ऑर्डर में कहा कि 8 अप्रैल से 30 अप्रैल के लिए नैचुरल गैस की कीमत 7.92 अमेरिकी डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश ताप यूनिट होगी.

मूल्य निर्धारण फॉर्मूले में बदलाव

यह कीमत इम्पोर्टेड कच्चे तेल की एवरेज लागत के 10 प्रतिशत मूल्य के आधार पर तय की गई है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हालांकि मूल्य निर्धारण फॉर्मूले में बदलाव करते हुए उपभोक्ताओं के लिए दरों को 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू पर सीमति कर दिया है. ऑर्डर में कहा गया है, ONGC/ OIL द्वारा उनके पुराने क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए कीमत 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की सीमा के अधीन होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें