17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रांची में 14 अप्रैल से तीन दिवसीय मिथिला महोत्सव का आयोजन, तैयारी शुरू

झारखंड की राजधानी रांची में तीन दिवसीय मिथिला महोत्सव का आयोजन 14 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. इस मौके पर कवि सम्मेलन के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस महोत्सव के प्रचार प्रसार के लिए तीन रथ निकाले जाएंगे.

Jharkhand News: झारखंड मिथिला मंच की ओर से तीन दिवसीय मिथिला महोत्सव 14 अप्रैल से शुरु हो रहा है. कार्यक्रम का आयोजन रांची के हरमू मैदान में किया गया है. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. कार्यक्रम को लेकर हरमू मैदान को साजा संवार जायेगा, जहां लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा वहां के परंपरागत भोजन, सामान, किताब, मिथिला पेंटिंग सहित अन्य कुछ खरीद सकते हैं. इस बात की जानकारी मंच के अध्यक्ष मनोज मिश्र ने पत्रकारों को दी.

पंडित हरी नाथ झा सहित अन्य कलाकार हिस्सा लेंगे

महोत्सव में पंडित हरी नाथ झा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गायिका डॉ रंजना झा, माधव राय, जूली झा, स्वास्तिक भारद्वाज, पूनम मिश्रा, भाई राधे, ज्योति मिश्रा सहित अन्य अपनी गायकी से लोगो का ध्यान आकृष्ट करेंगी. इसके अलावा धरोहर संस्था की ओर से लोकनृत्य जट जटिन, झरनी, झिझिया, डोमकच सहित अन्य की प्रस्तुति होगी.

तीन रथ निकाली जायेगी

कार्यक्रम की सफलता और लोगों को हिस्सा लेने के लिए तीन मंच द्वारा उनके इलाके में जाकर लोगो को आमंत्रित किया जायेगा. वहीं, मंच की ओर से मैथिली साहित्य के साहित्यकार महेंद्र मलंगिया को अक्षर सम्मान दिया जायेगा. सम्मान स्वरूप उन्हें 51 हजार रुपये नगद, अंग वस्त्र, प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.

Also Read: Good Friday: पलामू में मसीही विश्वासियों ने किये उपासना, चेतमा के कलवारी पहाड़ पर की क्रूस यात्रा

पहला दिन कवि सम्मेलन

तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन 14 अप्रैल को महाकवि विद्यापति को श्रद्धांजलि देने के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन अरगोड़ा तालाब के समीप स्थित लेक गार्डेन सभागार में शाम चार बजे से किया गया है. इसमें गीत, गजल, हास्य-व्यंग एवं विभिन्न रचनाएं पढ़ी जाएंगी. आमंत्रित कवि में पटना के जगदीश चंद्र ठाकुर, दरभंगा के डॉ फूलचंद्र झा प्रवीण एवं अमित पाठक, मधुबनी के दीप नारायण एवं कमलेश प्रेमेंद्र, हजारीबाग के हितनाथ झा, स्थानीय कवि में सियाराम झा सरस, कुमार मनीष अरविंद, डॉ कृष्ण मोहन झा सहित अन्य हिस्सा लेंगे. वहीं, 15 एवं 16 को सांस्कृतिक समारोह का आयोजन शाम चार बजे से हरमू मैदान में किया गया है. प्रेस वार्ता में सियाराम झा सरस, पवन झा, डॉ कृष्ण मोहन झा, सर्वजीत चौधरी, संतोष झा, सुजीत झा, सुनील झा सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें