Lucknow: राजधानी लखनऊ के थाना एसजीपीजीआई क्षेत्र के मनी माउंटा कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार रात आग लगने से हड़कंप मच गया. आग एक मोबाइल फोन की दुकान में लगी, जिसकी सूचना दुकान मालिक ने फायर बिग्रेड को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर थोड़ी देर बाद काबू पाया. हालांकि, तब तक दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी. आग लगने से करीब 22 लाख के मोबाइल और सामान पूरी तरह से जल गया.
लखनऊ के थाना एसजीपीजीआई क्षेत्र में मनी माउंटा कॉम्प्लेक्स है. यहां सुलतानपुर निवासी जितेंद्र यादव की मोबाइल की दुकान है. शुक्रवार रात वह रोज की तरह करीब 9:30 बजे दुकान बंद करके घर चले गए. रात करीब 10:00 बजे उन्हें लोगों ने दुकान में आग लगने की जानकारी मिली. जितेंद्र आनन फानन में मौेके पर पहुंचे और फायर बिग्रेड को मामले की सूचना दी. इसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक दुकान पूरी तरह से जल चुकी थी. वहां कुछ भी नहीं बचा था.
जितेंद्र यादव ने बताया कि दुकान में नए और पुराने मोबाइल की खरीद और बिक्री का काम होता है. इसके अलावा खराब मोबाइल को सही करने का काम भी किया जाता है. दुकान में करीब 22 लाख रुपये के मोबाइल और सामान जलकर खाक हो गया है. लोगों ने अपने मोबाइल ठीक करने को दिए थे, वह भी पूरी तरह से जल गए. दुकान में कुछ भी नहीं बचा है.
वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से लगी. दुकान में धुआं निकलने के बाद धमाका होने की बात कही जा रही है. वहीं इस अग्निकांड के बाद व्यापारी का रो-रो कर बुरा हाल है. जितेंद्र के मुताबिक सब कुछ तबाह हो गया, कुछ भी नहीं बचा. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.