15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akshaya Tritiya 2023 Date Time: अक्षय तृतीया पर नहीं खरीद पा रहे सोना तो खरीदें ये चीज, शुभ मुहूर्त जानें

Akshaya Tritiya 2023 Date Time: अक्षय तृतीया 22 अप्रैल, शनिवार को है. इस दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. इन दिनों सोने की कीमत बढ़ी होने के कारण हर किसी के लिए सोना खरीदना मुमकिन नहीं ऐसे में ज्योतिष के अनुसार जानें ऐसे ऑप्शन के बारे में जिसे खरीदने से भी सोना खरीदने जैसा ही फल मिलता है.

Akshaya Tritiya 2023 Kab Hai Date Time Sona Kharidne ka Shubh Muhurat Gold Purchase: अक्षय तृतीया 22 अप्रैल, शनिवार को है. हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष तृतीया को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इस दिन को अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से धन और सौभाग्य में कई गुणा वृद्धि हाेती है. इस दिन की गई खरीदारी अक्षय होती है जिसका यानी कभी खत्म नहीं होती. वर्तमान समय में सोने की कीमत में अत्यधिक वृद्धि के कारण सोना खरीदना सबके बस की बात नहीं. यदि आप भी अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने में खुद को सक्षम नहीं पा रहे तो ज्योतिष के अनुसार जानें कुछ ऐसे विकल्पों के बारे में जिसे खरीदने पर भी सोना खरीदने जैसा ही फल मिलता है. साथ ही जान लें अक्षय तृतीया 2023 पर खरीदारी का सबसे शुभ मुहूर्त क्या है?

अक्षय तृतीया 2023 तिथि और समय (Akshaya Tritiya 2023 Date and Time)

अक्षय तृतीया 2023 तिथि और समय

अक्षय तृतीया तिथि शनिवार, अप्रैल 22, 2023

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त 07:49 सुबह से 12:20 दोपहर, 22 अप्रैल 2023

अक्षय तृतीया तिथि प्रारंभ

22 अप्रैल 2023 को प्रातः 07:49 बजे

अक्षय तृतीया तिथि समाप्त

23 अप्रैल 2023 को प्रातः 07:47 बजे

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त ((Akshaya Tritiya Shubh Muhurat)

अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी की तारीख- शनिवार, 22 अप्रैल, 2023

अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी का समय – 07:49 सुबह से 12:20 दोपहर, 22 अप्रैल, 2023

कौड़ी

धर्म शास्त्रों के अनुसार, मां लक्ष्मी को कौड़ी बेहद प्रिय हैं. ऐसे में अक्षय तृतीया के अवसर पर कौड़ी खरीदकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें. साथ ही इस दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और अगले दिन कौड़ी को लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख लें.

जौ

मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन यदि सोना नहीं खरीद पा रहे हैं, तो इस दिन आप जौ खरीद सकते हैं. शास्त्रों की मानें तो जौ खरीदना भी सोना खरीदने जैसा शुभ माना गया है. इस दिन खरीदे गए इस जौ को भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित कर दें, फिर उसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखें. इससे आपके घर में धन-दौलत की बढ़ोतरी होगी.

लक्ष्मी चरण पादुका

अगर अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना आपके लिए मुमकिन नहीं है तो आप निराश ना हों, आप अपने घर लक्ष्मी माता की चरण पादुका ले आएं. ध्यान रहे कि आप इसकी नियमित तौर पर पूजा करें. ऐसा करने से आपके घर में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होगी.

अक्षय तृतीया का महत्व (Akshaya Tritiya Significance)

सौभाग्य और सफलता लाने के लिए लोग अक्षय तृतीया का त्योहार मनाते हैं. ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से भविष्य में समृद्धि और अधिक धन की प्राप्ति होती है. अक्षय शब्द का अर्थ है कभी कम न होने वाला. इसलिए, यह माना जाता है कि इस दिन खरीदा गया सोना कभी कम नहीं होगा और बढ़ता रहेगा. अक्षय तृतीया के दिन, भक्त भगवान विष्णु की पूजा करते हैं जो हिंदू त्रिमूर्ति में संरक्षक भगवान हैं. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार त्रेता युग की शुरुआत अक्षय तृतीया के दिन हुई थी. वैदिक ज्योतिषी भी अक्षय तृतीया को सभी हानिकारक प्रभावों से मुक्त एक शुभ दिन मानते हैं.

दिल्ली समेत विभिन्न शहरों में अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya Shubh Muhurat To Buy Gold)

नई दिल्ली- सुबह 07:49 से दोपहर 12:20

नोएडा- 07:49 सुबह से 12:19 दोपहर

गुड़गांव- 07:49 सुबह से 12:21 दोपहर

चंडीगढ़- 07:49 सुबह से 12:22 दोपहर

जयपुर- 07:49 सुबह से 12:26 दोपहर

अहमदाबाद- 07:49 सुबह से 12:38 दोपहर

मुंबई- 07:49 सुबह से 12:37 दोपहर

पुणे- 07:49 सुबह से 12:33 दोपहर

बेंगलुरु- सुबह 07:49 से दोपहर 12:18 बजे

हैदराबाद- 07:49 सुबह से 12:15 दोपहर

चेन्नई- 07:49 सुबह से 12:08 दोपहर

कोलकाता- प्रातः 05:10 से 07:47 सुबह तक, 23 अप्रैल

Also Read: Akshaya Tritiya 2023 Date Shubh Muhurat: अक्षय तृतीया कब है? सोना खरीदने का सबसे शुभ मुहूर्त, महत्व जानें
Also Read: Money Remedies: सोते समय अपने तकिये के पास रख लें बस ये एक चीज, धन की परेशानी का मिलेगा समाधान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें