गोपालगंज. बिहार में एक बार फिर हत्या, लूट-पाट, छिनतई जैसी घटनाएं बढ़ने लगी हैं. ताजा ममाला गोपालगंज का है. यहां बेखौफ अपराधियों ने एक नॉन बैंकिंग कंपनी के कर्मी को गोली मार घायल कर दिया है. पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां कर्मी का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक हमलावर का पता नहीं चल पाया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नॉन बैंकिंग कंपनी केकर्मी बाइक पर सवार होकर बेतिया से अपने घर सिवान जा रहे थे. इसी बीच, वे जैसे ही तूरकाहां के समीप पहुंचे, एक बाइक पर सवार तीन बदमाश ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया. बदमाशों ने अपनी कर्मी की बाइक के आगे रोक दी. इसके बाद बदमाशों ने कर्मी से उनका बैग और मोबाइल छीन लिया. इस दौरान जब कर्मी ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने जाते-जाते गोली मार दी. जिससे कर्मी बुरी तरह जख्मी हो गये. लहूलुहान होने के बाबजूद वो थावे थाना पहुंच मामले की शिकायत की. इसके बाद थावे थाना के पुलिस ने तत्काल इस मामले की सूचना नगर थाना पुलिस को दिया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां कर्मी का इलाज चल रहा है. जख्मी कर्मी पेशे से नन बैंकिंग कंपनी फील केयर स्मॉल के क्रेडिट मैनेजर है. मैनेजर कंपनी के काम से बेतिया गये थे. वापस लौटने के दौरान उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया. इधर, जख्मी बैंक कर्मी की पहचान सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी श्याम मांझी के बेटा करण कुमार के रूप में की गयी. घायल का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं, वारदात के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए जुट गयी है. फिलहाल, पुलिस जख्मी का बयान के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.