Aligarh : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यूपीपीसीएस का परिणाम आते ही सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका के छात्रों में हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है. मार्गदर्शिका के पाँच विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है. गरीब छात्रों के लिए डॉ0 पंकज वर्मा द्वारा सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका कोचिंग की शुरुआत की गई थी. इस बार दो लड़कियों और तीन लड़कों ने परचम लहराया है. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. पीसीएस-2022 के तहत मौजूद कुल 383 रिक्तियों के सापेक्ष 364 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.
अलीगढ़ में मालवीय पुस्तकालय में संचालित सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका के पाँच प्रतियोगी छात्रों ने एक बार फिर से परचम लहराया है. आपको बताते चलें कि मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर 19 प्रतियोगी छात्रों ने साक्षात्कार में प्रतिभाग किया था. जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सभी पांच सफल अभ्यार्थियों को उनके आगामी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता के लिए बधाई दी है. गौरतलब है कि सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका की शुरुआत 2018 में तहसील कोल में एसडीएम रहे डॉ पंकज वर्मा ने की थी, जो वर्तमान में महाराजगंज में एडीएम के पद पर सेवाएं दे रहे हैं. विद्यार्थियों की सफलता पर डॉ पंकज वर्मा ने कहा है कि हालांकि इस बार बेहतर परिणाम प्राप्त नहीं हुए हैं, फिर भी जिन विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की हैं, उनको बधाई देते हुए उन्होंने कहा है कि वह और अधिक मेहनत से प्रतियोगी छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे और आने वाले भविष्य में बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे.
मार्गदर्शिका संचालक राजवीर सिंह ने बताया कि सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका की छात्रा कुंजलता ने प्रांतीय पुलिस सेवा में स्थान सुनिश्चित किया है. वहीं दीक्षा उपाध्याय ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के पद को प्राप्त किया है. सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका की देखरेख कर रहे रिंकू सहयोगी ने बताया है कि विश्वास दीक्षित, प्रतीक्षा कटारा, संदीप कुमार ने नायब तहसीलदार पद को प्राप्त कर सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका का नाम रोशन किया है. जनपद के सभी प्रशासनिक अधिकारियों समेत सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने प्रतियोगी अभ्यार्थियों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईयाँ दीं हैं.
रिपोर्ट- आलोक सिंह, अलीगढ़