मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर कोड़लाही पंचायत में दबंगों ने खेत में लगी गेहूं की फसल लूट ली. किसान द्वारा इस घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने किसान पर जानलेवा हमला भी कर दिया. यह घटना कोड़लाही पंचायत के वार्ड संख्या छह की है जहां पंचायत के स्थानीय निवासी रजनीश कुमार सिंह के खेत में लगे गेहूं को शुक्रवार की सुबह पंचायत के स्थानीय लोगों ने लूट लिया. इस घटना को कोड़लाही वार्ड संख्या छह के केदार यादव, राजेश यादव, राजनंदन यादव, विशुनदेव यादव, नाथो यादव ने परिवार कि महिलाओं के साथ पहुंच कर लूट लिया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही किसान अपने खेत में पहुंचे और उन लोगों का विरोध किया. जिसके परिणाम स्वरूप दबंगों ने एक साथ मिलकर लाठी, डंडे व रॉड से किसान पर जानलेवा हमला कर दिया . किसान किसी तरह इस हमले से अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकला.
दबंगों द्वारा किए गए हमले की सूचना किसान ने डायल 112 के पुलिस पदाधिकारियों को दी. जिसके बाद पुलिस बल के साथ पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस पदाधिकारी व ग्रामीणों की भीड़ खेत की ओर आते देख सभी वहां से फरार हो गये. वहीं शनिवार को पुनः सभी लोग खेत पर पहुंचे ओर शेष बची हुई गेहूं की फसल लूट ली. मामले को लेकर पीड़ित किसान ने अपने नजदिकी थाने में आवेदन देकर घटना को अंजाम देने वाले लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है.