19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU में समय पर परीक्षा व रिजल्ट जारी करने की कवायद शुरू, जानें किन कारणों से रिजल्ट में हो रही देरी

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन समय पर परीक्षा व रिजल्ट जारी करने की कवायद शुरू कर दी है.तीन अप्रैल को राजभवन में कुलपतियों की बैठक में कुलाधिपति ने समय पर परीक्षा व रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था.

बिहार के विश्वविद्यालयों कि स्थिति हमेशा से चिंताजनक रही है. ऐसे में तिलकमांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने समय पर परीक्षा व रिजल्ट जारी करने की कवायद शुरू कर दी है. परीक्षा व रिजल्ट में सुधार करने हेतु तीन अप्रैल को राजभवन में कुलपतियों की बैठक में कुलाधिपति ने समय पर परीक्षा व रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था. विवि अब उसी निर्देश के पालन में जुट गया है. विवि प्रशासन ने उन कारणाें काे भी चिह्नित किया है, जिससे परीक्षा के नियमित संचालन व रिजल्ट जारी करने में देर हाेती रही है. यह सारा मामला संसाधन के आभाव से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि विशेष कर फाइलाें के समय पर निष्पादन नहीं हाेने से परीक्षा के लिए जरूरी चीजें समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है. जिसके कारण परीक्षा में देरी होती है.

परीक्षा नियंत्रक खुद करेंगे फाइलाें की माॅनिटरिंग

बताया जा रहा है कि विशेष कर फाइलाें के समय पर निष्पादन नहीं होने से परीक्षा के लिए आवश्यक चीजें समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है. जिसके कारण परीक्षा से जुड़ी दिक्कतें आती है. इसलिए ये फैसला लिया गया है की परीक्षा से जुड़ी खरीदारी की फाइलाें काे परीक्षा नियंत्रक खुद निगरानी करेंगे. विवि में एक दिन पहले शुक्रवार को हुई वित्त समिति की बैठक में यह मामला उठाया गया था. विवि के पास एक स्टाेर है, जाे सभी कार्याें के लिए उपयोग में लाया जाता है. ऐसे में स्टोर के कर्मी संबंधित मांगों से जुड़ी फाइलाें पर पूरी नजर नहीं रख पाते हैं. ऐसे में परीक्षा व रिजल्ट लेट हो रहा है जिसके कारण सत्र भी लेट हो रहा है. ऐसे में निर्णय लिया गया है कि परीक्षा विभाग के लिए एक अलग स्टाेर होना चाहिए, ताकि परीक्षा विभाग की जरूरताें से जुड़ी फाइलाें की परीक्षा नियंत्रक खुद माॅनिटरिंग करें.

अलग होगा परीक्षा विभाग का स्टोर

टीएमयूबी में परीक्षा व रिजल्ट के प्रकाशन में हो रही देरी को देखते हुए एक बैठक किया गया . जिसमें परीक्षा एवं रिजल्ट प्रकाशन में आ रही देरी के कारणों पर चर्चा किया गया. जिसमें परीक्षा विभाग का अलग स्टोर न होना एक समस्या के रूप में सामने आया. इसके लिए यह निर्णय लिया गया कि परीक्षा विभाग का अपना एक स्टाेर अलग से होना चाहिए, ताकि परीक्षा विभाग की जरूरतों से जुड़ी फाइलाें को परीक्षा नियंत्रक खुद देखरेख करें. मामले में कुलपति प्राे जवाहर लाल ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जतायी है. वित्त समिति के एक सदस्य ने बताया कि समिति में तय हुआ कि परीक्षा की काॅपियाें, प्रिंटर, उसकी कैर्टीज, पन्नाें की खरीद की फाइलें एफए, रजिस्ट्रार या एफओ जल्द निष्पादित करेंगे. ताकि समय पर उन चीजों की खरीदारी हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें