हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के ठाकुर मोहल्ला में जुगेश्वर ठाकुर के घर में अचानक आग लग जाने से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना बीती रात 12:00 बजे की है. इस संबंध में बड़कागांव थाना में जितेंद्र ठाकुर पिता जुगेश्वर ठाकुर के द्वारा आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है एवं बड़कागांव अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.
आग कैसी लगी इसका पता नहीं चल पाया है. जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि मई माह में बहन की शादी की तैयारी चल रही थी. रात में खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए. जब लकड़ी जलने की आवाज सुनाई पड़ी, तो देखा कि घर में आग लग गई है. उस समय मैंने गांव के लोगों को हो हल्ला कर जगाया. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. हालांकि, इस दौरान अग्निशमन वाहन के लिए त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड में कई बार फोन किया गया. लेकिन कोई रिप्लाई नहीं मिला.
जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि घर में आग लग जाने से बहन की शादी के लिए खरीदी गयीं पलंग, कंबल एवं नए कपड़े, एक मोटरसाइकिल ( होंडा शाइन ) सोने वाला एक चौकी, घर के सारे कपड़े, राशन की सारी सामग्री जलकर राख हो गई. मुखिया मो तकरिम उल्ला खान, पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर, जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा ने अंचलाधिकारी से मुआवजा देने की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज किए जाने की तैयारी चल रही थी.