ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा के अंतर्गत शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले के 20 सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा के बीच बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा संपन्न हो गयी. परीक्षार्थी परीक्षा के बाद काफी खुश नजर आये. परीक्षा में बिहार के राज्यपाल कौन हैं? सहित कई आसान सवाल पूछे गये थे. सवाल देख छात्रों के चेहरे खिल उठे.
पीएनए साइंस कॉलेज सेंटर से परीक्षा देकर निकले छात्र नीतीश कुमार ने बताया कि सवाल काफी आसान थे. सवाल हिंदी, अंग्रेजी, साइंस, गणित व जनरल नॉलेज से पूछे गये थे. मुंगेर के सूरज कुमार ने बताया कि सवाल काफी हल्का था. कुछ सवाल को घुमाकर पूछा गया था. टीएमबीयू के छात्र रोशन कुमार ने बताया कि रिजनिंग व शिक्षा से पूछा गया सवाल थोड़ा कठिन था. ओवर ऑल परीक्षा बढ़िया गया है. कुल 120 सवाल पूछे गये थे. कुछ परीक्षार्थीयों ने कटऑफ को लेकर भी भविष्यवाणी की और कहा कि इस बार कटऑफ 100 के ऊपर जायेगा.
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा दो घंटे तक चली. सुबह 10.30 बजे तक सभी सेंटरों पर छात्रों को प्रवेश दिया गया. प्रवेश के दौरान छात्रों की गहन जांच की गयी. किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक गैजेटस् मोबाईल, स्मार्ट वाच, आदि के प्रवेश पर पूरी तरह रोक थी.
राजभवन व नोडल विवि के पर्यवेक्षक की निगरानी में परीक्षा को लेकर सुरक्षा की चौक-चौबंध व्यवस्था की गयी थी. परीक्षा को लेकर राजभवन से स्पेशल पर्यवेक्षक सह लॉ अधिकारी आनंद अभिषेक, नोडल विवि दरभंगा के पर्यवेक्षक गोविंद कुमार, डॉ सीएम झा व टीएमबीयू के नोडल पदाधिकारी सह रजिस्ट्रार डॉ गिरिजेश नंदन कुमार परीक्षा को लेकर लगातार सभी सेंटरों का जायजा लेते रहे. रजिस्ट्रार डॉ कुमार ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया है. किसी सेंटर से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि नोडल पदाधिकारी के स्तर पर भी सभी सेंटरों के लिए उड़न दस्ता व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी थी.
-
कुल सेंटर – 20
-
कुल छात्रों की संख्या – 9779
-
परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति – 8735
-
परीक्षा में छात्रों की अनुपस्थिति – 1044