22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से चलने वाली 69 ट्रेनें 10 अप्रैल तक के लिए रद्द, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट

Bihar Train News: बिहार से चलने वाली 69 ट्रेनों को 10 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है. दरअसल, रविवार और सोमवार दोनों ही दिन इन ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा.

Bihar Train News: बिहार से चलने वाली 69 ट्रेनों को 10 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है. दरअसल, रविवार और सोमवार दोनों ही दिन इन ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा. ट्रेन नंबर 13288 राजेंद्र नगर- दुर्ग और 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर, 18184 दानापुर-टाटा, 18183 टाटा-दानापुर ,12365 पटना-रांची जनशताब्दी समेत अन्य कई ट्रेनों के परिचालन पर दो दिनों तक रोक रहेगी. इसकी बड़ी वजह आदिवासी कुर्मी आंदोलन है. कुर्मी समाज के लोगों ने रेल पटरियों पर कब्जा जमा लिया है. मालूम हो कि झारखंड और बंगाल में हो रहे आदिवासी कुर्मी आंदोलन का असर बिहार में देखने को मिल रहा है.

सौ से ज्यादा ट्रेनों पर पड़ा प्रभाव

आदिवासी कुर्मी आंदोलन की वजह से सौ से ज्यादा ट्रेनों पर प्रभाव पड़ा है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि खड़गपुर-टाटा सेक्शन के खेमासुली और आद्रा चांडिल सेक्शन के कस्तौर में पटरियों पर आंदोलन की वजह से ट्रेन परिचालन की नई रणनीति तैयार हुई है. इसके तहत कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. पटना-रांची जनशताब्दी, दानापुर-टाटा समेत अन्य कई ट्रेनें को दो दिनों के लिए फिलहाल रद्द कर दिया गया है. दिल्ली मार्ग के भी कुछ ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है.

Also Read: बिहार बोर्ड: 12वीं पास छात्रों के लिए बड़ी खबर, इन कोर्स में एडमिशन के बाद लाखों में होगी कमाई
यह ट्रेनें 10 अप्रैल तक रहेगी रद्द

10 अप्रैल तक के लिए ट्रेन नंबर 13288 राजेंद्र नगर- दुर्ग और 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर, 18184 दानापुर-टाटा, 18183 टाटा-दानापुर ,12365 पटना-रांची जनशताब्दी, 13266 रांची-पटना जनशताब्दी, 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस, 18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस , 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 18624 हटिया-इस्लामपुर को कैंसिल कर दिया या है. रविवार को 18639 रांची-आरा एक्सप्रेस, सोमवार को 03253 पटना-सिकंदराबाद और 18640 आरा-रांची एक्सप्रेस रद्द रहने वाली है.

Also Read: बिहार बोर्ड: मैट्रिक के बाद करियर के 10 बेहतरीन विकल्प, जॉब मिलने की गारंटी
कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

गाड़ी संख्या 12328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 12 अप्रैल तक के लिए कैंसिल रहेगी. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 9 से 11 अप्रैल तक के लिए रद्द रहेगी. जबकि, गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस का परिचालन 10 अप्रैल तक रद्द रहेगी. मंगलवार तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद के रास्ते से होकर जाएगी. मंगलवार तक के लिए दानापुर से खुलने वाली 13257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर- गाजियाबाद के रास्ते जाएगी. 09, 10 एवं 11 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी.09, 10 एवं 11 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 13258 आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के रास्ते से होकर गुजरेगी.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें