सेलेब्स के साथ कई बार ऐसा होता है कि जब उन्हें असहज स्थितियों का सामना करना पड़ा है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. वो हाल ही में भारत में थीं और उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ. वह फ्लाइट के लिए लेट होने की वजह से वो फोटो नहीं खिंचवा पाई जिसके लिए उन्होंने पैपराजी से माफी मांगी. इसके बाद एक विकलांग व्यक्ति को उनकी कार का पीछा करते देखा गया. वो उनकी कार का दरवाजा खटखटाते नजर आया. इसे लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया. अब प्रीति जिंटा ने इसपरर बयान जारी किया है.
प्रीति जिंटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक लंबा नोट साझा किया. इसमें उन्होंने इन दो हफ्तों में हुई उन दो घटनाओं को जिक्र किया जिसने उन्हें झकझोर कर रख दिया. पहला मामला तब था जब एक महिला ने जबरन उनकी बेटी की तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश की. महिला ने अचानक उनकी बेटी को गोद में लिया और किस कर लिया.
Two events this week have left me a bit shaken pic.twitter.com/fbq6jr9gyV
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 8, 2023
दूसरी घटना विकलांग व्यक्ति की है. बयान में प्रीति जिंटा ने लिखा है कि सालों से इस शख्स ने उन्हें पैसे के लिए परेशान किया है और जब तक वो दे सकती थीं, उन्होंने उन्हें कैश दिया है. लेकिन इस बार उनके पास नकद पैसे थे ही नहीं सिर्फ क्रेडिट कार्ड था. इसलिए वह उसे पैसे नहीं दे सकती थी लेकिन अभिनेत्री के साथ वाली महिला ने दिया. हालाँकि विकलांग व्यक्ति ने पैसे वापस फेंक दिए क्योंकि यह पर्याप्त नहीं था और आक्रामक हो गया.
Also Read: Gadar: सोनी राजदान ने इस वजह से ठुकराई थी सनी देओल की फिल्म, आज भी है इसका मलाल
प्रीति जिंटा ने लंबे नोट में पपराजी को हंसने और मदद करने के बजाय घटना को रिकॉर्ड करने के लिए नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि अगर उसे आदमी को गलती से चोट लग जाती तो सेलिब्रिटी पर इसे थोप दिया जाता. एक्ट्रेस ने कहा कि, उसे भी इस देश में जीने का समान अधिकार है हर कहानी के हमेशा दो पहलू होते हैं. उन्होंने लिखा, “मुझे लगता है कि यह सही समय है जब लोग यह महसूस करें कि मैं पहले एक इंसान हूं, फिर एक मां और फिर एक सेलिब्रिटी. मुझे अपनी सफलता के लिए लगातार माफी मांगने और इसके लिए धमकाने की जरूरत नहीं है. मैं जहां हूं वहां पहुंचना बहुत मुश्किल है.”