17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6 सड़कों का शिलान्यास कर सांसद निशिकांत दुबे ने की घोषणा, गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में बनेंगी 53 ग्रामीण सड़कें

सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम मोदी गांव-गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए पूरी तरह गंभीर हैं. हर गांव को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मुख्य सड़क से जोड़ना है. शहर से लेकर गांव तक हवाई, रेल व सड़क से संताल परगना में कनेक्टिविटी की सुविधा केंद्र सरकार दे रही है.

देवघर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुल छह सड़कों का शिलान्यास गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे व देवघर विधायक नारायण दास ने किया. इसमें देवघर प्रखंड के कोठिया से लकरा, अंधरीगादर से छवेलदिया, चांदडीह से टेहुनियां व संग्रामलोढ़िया से टेहुनियां समेत देवीपुर प्रखंड के खीरवातरी से जीतजोरी व करौं प्रखंड के रांगा सिरसा से मांझतर सड़क का शिलान्यास किया गया. 16 किलोमीटर लंबी करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से इन पांच सड़कों का काम सात माह में पूरा करना होगा.

53 सड़कों की मरम्मत व निर्माण

सांसद डॉ निशिकांत ने कहा कि पीएम मोदी गांव-गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए पूरी तरह गंभीर हैं. हर गांव को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मुख्य सड़क से जोड़ना है. शहर से लेकर गांव तक हवाई, रेल व सड़क से संताल परगना में कनेक्टिविटी की सुविधा केंद्र सरकार दे रही है. इस वर्ष में पीएमजीएसवाइ के तहत फेज-3 में पूरे गोड्डा लोकसभा में 53 सड़कों की मरम्मत व निर्माण है. इन सड़कों की स्वीकृति ग्रामीण विकास मंत्रालय से मिल गयी है.

Also Read: देवघर त्रिकूट रोप-वे हादसा: 1 साल बाद भी शुरू नहीं हुआ रोप-वे, घटे पर्यटक, 20000 लोगों का रोजगार प्रभावित

मधुपुर प्रखंड में बनेंगी कई नयी सड़कें

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मधुपुर प्रखंड में कई नयी सड़कें बनेंगी. मधुपुर से बुढ़ई व बड़ा नारायणपुर की सड़क भी पीएमजीएसवाई से बनेगी. विधायक नारायण दास ने कहा कि इन ग्रामीण सड़कों का निर्माण होने से काफी सुविधा हो जायेगी. जर्जर सड़क की वजह से बाइक चलना भी मुश्किल हो गया था. निश्चित रूप से देवघर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में केंद्र सरकार की विशेष मेहरबानी है. इस मौके पर मुखिया लक्ष्मी नारायण दास, पप्पू चौधरी, संजय यादव, राजन सिंह, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, बबलू पासवान, अभय आनंद झा, सुनील यादव, संजय दास, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र यादव, गुरु दुबे, निर्मल मिश्रा, सौरभ सिंह, राहुल तिवारी, विश्वनाथ रवानी, मोहन कुमार आदि थे.

Also Read: झारखंड: बिहार के 2 छात्र हुंडरू फॉल में डूबने से बचे, पर्यटक मित्रों ने ऐसे बचायी जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें