24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीष कश्यप पर आज होगा सुप्रीम फैसला, सर्वोच्च न्यायालय में जानिए किस याचिका पर होगी सुनवाई..

Manish Kashyap News: तमिलनाडु के जेल में बंद मनीष कश्यप पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट में खुद को राहत देने के लिए एक याचिका दायर की है. उसपर आज सुनवाई की जाएगी.

Manish Kashyap News: तमिलनाडु प्रकरण में उलझकर जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप के लिए आज का दिन बेहद अहम है. सुप्रीम कोर्ट आज मनीष कश्यप की याचिका पर सुनवाई करेगा. मनीष कश्यप इस वक्त तमिलनाडु के जेल में बंद है. मनीष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है कि उनके खिलाफ दो राज्यों में केस दर्ज हैं. उन्हें एकसाथ क्लब किया जाए. वहीं मनीष कश्यप को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी पहले की है. आज बड़ी सुनवाई होगी.

मनीष कश्यप ने बिहार में सरेंडर किया था. ईओयू ने मनीष कश्यप को गिरफ्तार करके पूछताछ किया और फिर तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को लेकर अपने साथ गयी थी. ट्रांजिट रिमांड पर मनीष को लेकर गयी तमिलनाडु पुलिस ने मदुरै कोर्ट से मनीष का रिमांड लिया और पूछताछ कर रही है. मनीष कश्यप पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट(NSA) के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की जा रही है.

Also Read: मनीष कश्यप पर NSA लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, जानिए राहत देने पर क्या बोले जज…

मनीष कश्यप पर अलग- अलग राज्यों में मुकदमें दर्ज हैं. अब मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट का शरण लिया है और मांग की है कि उनके तमाम मुकदमें एक साथ जोड़ दिए जाए. इसे लेकर पहले सुनवाई होनी थी लेकिन 10 अप्रैल तक के लिए इसे टाला गया था.

उस दौरान जज ने साफ कहा था कि अभी मनीष कश्यप रिमांड पर है और कोई राहत उस दौरान नहीं दी जा सकती. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मनीष कश्यप के वकील ने जब ये मांग की है कि पुलिस बलप्रयोग नहीं करे तो जज ने कहा कि रिमांड पर होने के दौरान ऐसे आदेश नहीं दिए जा सकते. पूरे मामले के दस्तावेज देखे जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें