मैक्लुस्कीगंज (रांची), रोहित कुमार. प्रभु यीशु के पुनरुत्थान का पर्व ईस्टर संडे मैक्लुस्कीगंज में धूमधाम से मनाया गया. सैक्रेड हर्ट कैथोलिक चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अनुष्ठाता पल्ली पुरोहित फादर विल्फ्रेड के द्वारा मिस्सा अनुष्ठान कराया गया. अनुष्ठाता ने शब्द समारोह के दौरान प्रभु यीशु के उपदेशों को बताते हुए कहा कि यीशु ने मानवता के कल्याण के लिये अपने प्राण त्याग दिये थे. यीशु के फिर से जी उठना ईसाई धर्म के विश्वास का नीव है. यह संम्पूर्ण मानवता की आशा, नये जीवन और जीवन के बदलाव का प्रतीक है.
ईसाई धर्मावलंबियों के बीच परम प्रसाद का वितरण
मुख्य अनुष्ठाता पल्ली पुरोहित फादर विल्फ्रेड ने कहा कि यीशु के वचनों को आत्मसात करते हुए मानव जाती को क्षमा, दया, त्याग की भावना को अपनाकर कल्याण और स्नेह को जीवन का आधार बनाकर मानव जाति एवं संसार के सभी जीव जंतुओं की सेवा करने की बात कही. इसके बाद यूखारिस्तिय प्रार्थना कर पास्का पर्व ईस्टर की बधाई देते हुए ईसाई धर्मावलंबियों के बीच परम प्रसाद का वितरण किया गया. धर्म विधि संम्पन कराने में फादर संजय तिर्की ने सहयोग किया. अवसर पर वाल्सन किसनौद, पुष्पा खलखो, जोशी टीडी, जौली जोसेफ तोबियस बाड़ा, कोर्नेलुइस खेस, आशीष बाड़ा, संतोष भेंगरा, संजय खलखो, अजय मिंज, अनित, सचिन खलखो सहित मसीही विश्वासी उपस्थित थे.
एक दूसरे को दी ईस्टर की बधाई
मैक्लुस्कीगंज स्थित द चर्च ऑफ इंडिया, सीआईपीबीसी (एंग्लिकन)के विश्वासियों ने भी ईस्टर पर्व मनाया. यहां पर पल्ली पुरोहित रेव्यरेन प्रेमनाथ लुगुन द्वारा धर्म विधि सम्पन्न करायी गयी. संदेश देते हुए कहा कि मसीहियों के विश्वास का आधार प्रभु यीशु के पुनरुत्थान ही है. इसके बाद सुसामाचार कर स्तुति गान गाया गया. एक दूसरे को ईस्टर की बधाई दी. इस अवसर पर नेल्सन पॉल गॉर्डन, नमिता गॉर्डन, सैमुएल धान, सिमोन धान, अंजली सिंह, रीना मेंडिस, लोना मेंडिस, अजय सिंह, जोसेफ़ एडवर्ड नाटाल, परिवार सहित अन्य उपस्थित थे.