13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना: झारखंड में बनीं 1040 किमी सड़कें, रांची समेत इन 4 जिलों में खाता तक नहीं खुला

हर साल केंद्र सरकार से सड़क बनाने की स्वीकृति दी जाती है. राज्य सरकार अपने लक्ष्य तय करता है, पर राज्य ने कोई लक्ष्य ही तय नहीं किया. जिन जिलों की जितनी क्षमता थी, उतनी सड़क बनायी गयी. देवघर, गोड्डा, जामताड़ा और रांची में एक किमी भी सड़क नहीं बन सकी है.

रांची: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में झारखंड में 1040 किमी सड़कें बनी हैं. चार जिलों में खाता भी नहीं खुला. यानी देवघर, गोड्डा, जामताड़ा और रांची में एक किमी भी सड़क नहीं बन सकी है. बताया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष में इन जिलों में पीएमजीएसवाइ टू के तहत एक भी काम नहीं था. ऐसे में इन जिलों ने सड़क बनायी ही नहीं.

खूंटी जिले में बनी हैं करीब 97 किमी सड़कें

हर साल केंद्र सरकार से सड़क बनाने की स्वीकृति दी जाती है. राज्य सरकार अपने लक्ष्य तय करता है, पर राज्य ने कोई लक्ष्य ही तय नहीं किया. जिन जिलों की जितनी क्षमता थी, उतनी सड़क बनायी गयी. रामगढ़ जिले में छह किमी, साहिबगंज में आठ किमी और सिमडेगा में आठ किमी सड़क ही बन सकी है. अधिकतर जिलों में काफी कम काम हुआ है. इसमें सर्वाधिक खूंटी जिले में करीब 97 किमी सड़कें बनी हैं. दुमका ने 96 किमी और बोकारो ने 95 किमी सड़क बनायी है. इंजीनियरों ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष नयी स्वीकृति भी नहीं मिली थी. पहले से चली आ रही योजनाओं पर काम हो रहा था. उसमें भी काफी कम ही काम हो सका है.

Also Read: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की हालत बद से बदतर, बाबूलाल मरांडी ने लगाये ये गंभीर आरोप

जिला-कितने किमी सड़क बनी

बोकारो-95.802

चतरा-78.895

देवघर-00

धनबाद-76.561

दुमका-96.105

पू सिंहभूम-56.615

गढ़वा-49.025

गिरिडीह-56.000

गोड्डा-00

गुमला-62.285

हजारीबाग-66.745

जामताड़ा-00

Also Read: Jharkhand bandh: 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड बंद आज, 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती

जिला-कितने किमी सड़क बनी

खूंटी-97.620

कोडरमा-27.473

लातेहार-40.700

लोहरदगा-51.430

पाकुड़-19.850

पलामू-23.56

रामगढ़-6.082

रांची-0.200

साहिबगंज-8.600

सरायकेला-खरसावां-56.989

सिमडेगा-8.130

प सिंहभूम-61.727

कुल-1040.394

Also Read: बीजेपी के 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव पर झामुमो का तंज, कहा-शालीमार बाजार से कम ही होगी कार्यकर्ताओं की भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें