देवघर: झारखंड में कोरोना की नयी लहर की आशंका को लेकर रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी जिलों के डीसी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में देवघर से डीसी मंजूनाथ भजंत्री, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी व स्वास्थ्य विभाग की टीम जुड़े थे. इस दौरान जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. 10 और 11 अप्रैल को कोरोना से बचाव की तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल की जाएगी.
पैनिक होने की आवश्यकता नहीं
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने कोविड टेस्टिंग एवं जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन व प्रसार बढ़ाने से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमें सतर्क रहना है और पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने सभी जिले के डीसी से अपने जिलों में कोविड की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया.
10 व 11 अप्रैल को मॉकड्रिल
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 10 व 11 अप्रैल को पूरे राज्य में कोरोना को लेकर मॉकड्रिल कराने की बात कही. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान डीसी ने संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में कोविड टेस्टिंग व वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने के अलावा देवघर एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग भी सुनिश्चित कराने की बात कही.