22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक चुनाव: कभी भी जारी हो सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पार्टी की हाई लेवल मीटिंग खत्म

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपने कई उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट भी आज दोपहर तक जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है.

Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है. इसी कड़ी में बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज दोपहर बाद कभी भी बीजेपी 224 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देगी.

अमित शाह के आवास पर चल रही बैठक खत्म

कर्नाटक की बची हुई सीटों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई बड़ी बैठक खत्म हो गई है. कर्नाटक सीएम बसवराज और सीटी रवि बैठक से बाहर निकल गए हैं और अमित शाग अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और सीटी रवि मौजूद रहे थे. बताया जा रहा है कि कर्नाटक की पहली सूची दोपहर बाद कभी भी जारी हो सकती है.

रविवार को भी हुई थी बैठक

इससे पहले, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को तीन घंटे से ज्यादा समय तक बैठक की थी. संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीईसी के अन्य सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हुए थे. वहीं, बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि हमने कर्नाटक चुनाव के लिए पूरी लिस्ट पर चर्चा की और शायद हम सोमवार को फिर से बैठेंगे.

जानिए कहां से चुनाव लड़ेंगे सीएम बोम्मई

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि क्रमशः अपनी पिछली सीटों शिगगांव और चिकमंगलूर निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे. इसके अतिरिक्त, बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र शिकारीपुरा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. बैठक समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने यह भी घोषणा की कि वह शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि कर्नाटक में फिर से सत्ता में आने का प्रयास कर रही बीजेपी ने 224 सीट में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने भी कर्नाटक में सत्ता में वापसी का भरोसा जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें