13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरविंद केजरीवाल की AAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, चुनाव आयोग से NCP, CPIM और TMC को झटका

भारत निर्वाचन आयोग ने एनसीपी, CPIM और TMC का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया है. जबकि भारत निर्वाचन आयोग आम आदमी पार्टी (आप) को एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दे दिया है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को नागालैंड में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता मिली.

भारत निर्वाचन आयोग ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दे दिया है. जबकि एनसीपी, CPIM और TMC का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया है. भारत निर्वाचन आयोग से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को नागालैंड में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता मिली. वहीं टिपरा मोथा पार्टी को त्रिपुरा में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता मिली. जबकि BRS को आंध्र प्रदेश में एक राज्य पार्टी के रूप में अमान्य किया. आयोग ने कहा कि आप को चार राज्यों-दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात में उसके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी दिल्ली और पंजाब में सत्ता में है.

राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के बाद बोले केजरीवाल- किसी चमत्कार से कम नहीं

चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी को नेशनल पार्टी का दर्जा प्राप्त होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया और लिखा, इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं. सबको बहुत बहुत बधाई. उन्होंने आगे लिखा, देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहां तक पहुंचाया. लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है. आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. हे प्रभु, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये जिम्मेदारी अच्छे से पूरी करें.

कर्नाटक हाईकोर्ट ने आप के अनुरोध पर 13 अप्रैल तक फैसला लेने का निर्देश दिया था

गौरतलब है कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग को कानून के अनुसार राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता देने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा किये गये अनुरोध पर विचार करने और 13 अप्रैल तक निर्णय लेने का निर्देश दिया था.

राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के लिए आप ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा

मालूम हो आप ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर आरोप लगाया था कि भारत के निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता के लिए उसका अभ्यावेदन ‘समीक्षा के तहत’ रखा है. आम आदमी पार्टी को दिल्ली, पंजाब, गोवा और गुजरात में एक राज्य पार्टी के रूप में पहले ही मान्यता मिल चुकी है. इसने 2022 में गुजरात चुनावों में चुनाव लड़ा था और आयोग को वहां मिले वोटों का विवरण प्रस्तुत किया था और अधिनियम के खंड 6बी के अनुसार एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता मांगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें