31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : दुमका के रामगढ़ में एसबीआई के सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर करीब डेढ़ लाख रुपये की लूट

दुमका में अपराधियों को मनोबल बढ़ा हुआ है. सोमवार को हथियार दिखाकर सीएसपी संचालक से करीब डेढ़ लाख रुपये की लूट की. वहीं, बाइक को पास के एक गड्ढे में गिरा दिया. इससे पहले भी अपराधियों ने इसी स्थान पर घटना को अंजाम दिया था.

Jharkhand Crime News: दुमका जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले आसमान पर है. सोमवार की दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे अज्ञात अपराधियों ने रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र में डेलीपाथर जोरिया के पास राजेंद्र मांझी से हथियार के बल पर एक लाख छत्तीस हजार रुपये लूट लिये. राजेंद्र मांझी रामगढ़ प्रखंड के बौड़िया गांव के निवासी हैं तथा वे बौड़िया में ही भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. उनका ग्राहक सेवा केंद्र भारतीय स्टेट बैंक की गम्हरियाहाट शाखा से संबंद्ध है.

क्या है मामला

सोमवार की दोपहर बाद राजेंद्र मांझी अपने सीएसपी के लिये भारतीय स्टेट बैंक की गम्हरियाहाट शाखा से रुपये लेकर बौड़िया जा रहे थे. घोड़दौड़ गांव के रास्ते डेलीपाथर होते हुए उन्हें बौड़िया जाना था. जब वे डेलीपाथर जोरिया पर बने पुलिया के पास पहुंचे, तो देखा कि सफेद रंग की पुरानी बोलेरो पुलिया के पास खड़ी है तथा चार आदमी बोलेरो के पास खड़े थे जबकि एक व्यक्ति गाड़ी की सीट पर बैठा था. राजेन्द्र मांझी को देखते ही वे सभी राजेंद्र की तरफ लपके तथा उनमें से एक व्यक्ति ने उसके बाइक की चाभी बाइक से निकाल ली. इसी बीच दूसरे व्यक्ति ने हथियार निकाला तथा राजेंद्र की जेब से उसका मोबाइल फोन छीन लिया.

पांच अपराधी ने घटना को दिया अंजाम

राजेंद्र को डराने के लिए उसने हथियार के बट से उसकी पिटाई शुरू कर दी. जान से मारने की धमकी देकर उनलोगों ने राजेंद्र के पास से एक लाख छत्तीस हजार रुपये तथा एटीएम कार्ड लूट लिया. साथ ही उसकी बाइक को सड़क के पास बने गड्ढे में गिरा कर क्षतिग्रस्त कर दिया. लूट कांड को अंजाम देकर पांचों अपराधी बोलेरो पर बैठकर घोड़दौड़ की तरफ भाग निकले.

Also Read: Photos: जमशेदपुर का शास्त्रीनगर पुलिस छावनी में तब्दील, भाजपा नेता अभय सिंह समेत 67 लोग गये जेल

जनवरी माह में महेंद्र साह की हुई थी हत्या

लूट के शिकार राजेंद्र किसी तरह से दौड़ते हुए घोड़दौड़ पहुंचे तथा किसी ग्रामीण के फोन से अपने बेटे को घटना की सूचना दी. इसके बाद वे भारतीय स्टेट बैंक, गम्हरियाहाट पहुंचे तथा शाखा प्रबंधक को सूचना दी. जानकारी मिलते ही शाखा प्रबंधक ने रामगढ़ थाना प्रभारी को इस मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा लूट के शिकार राजेंद्र से मामले को लेकर पूछ-ताछ के बाद जांच में जुट गई. लूट की ये घटना उसी स्थान पर हुई जहां जनवरी माह में डेली पाथर निवासी महेंद्र साह की हत्या हुई थी. महेंद्र हत्याकांड के अभियुक्त भी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

एक सप्ताह पूर्व 65 हजार रुपये की हुई थी लूट

एक सप्ताह पूर्व दामोडीह तथा केन्दुआ के बीच जोरिया के पास अज्ञात लुटेरों ने भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन लिमिटेड नामक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 65 हजार रुपये, मोबाइल फोन, टैब आदि लूट लिया था. इस लूटकांड का भी कोई आरोपी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. वहीं, पिछले साल जून माह में रामगढ़ नोनीहाट वाया सिंदुरिया मार्ग में कमार चक के पास भी बैंक के सीएसपी संचालक को अपराधियों ने लूट लिया था. उस मामले में भी पुलिस अबतक अंधेरे में ही हाथ-पैर मार रही है.

अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे : थाना प्रभारी

इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने कहा कि डेली पाथर जोरिया के पास सीएसपी संचालक के साथ लूट की घटना घटी है. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है. जांच में टेक्नीकल सेल की भी मदद ली जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Also Read: झारखंड : रांची के नामकुम में 12 अप्रैल का बंद स्थगित, एएसपी के आश्वासन के बाद नहीं निकलेगा मशाल जुलूस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें