17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News: लोहरदगा व लातेहार में एनआईए की छापामारी, एक अरेस्ट, हथियार बरामद

लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र में नक्सल अभियान के दौरान झारखंड पुलिस व केंद्रीय बलों पर हरकट्टा टोली और बंगलापत में बहाबर जंगल के रास्ते नक्सलियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी. तब सुरक्षा बलों ने तलाशी के दौरान विस्फोटक बरामद किया था. इस मामले को टेकओवर कर एनआइए जांच कर रही थी.

रांची. एनआईए ने रविवार को लोहरदगा व लातेहार में नौ ठिकानों पर छापामारी की. इस क्रम में तलाशी के दौरान, वित्तीय लेनदेन और संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों के अलावा एक देसी पिस्टल, छह राउंड गोली, एक मैगजीन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और आपत्तिजनक चीजें जब्त की गयी थी. चकला के रहने वाले साजन कुमार नामक एक संदिग्ध को लोहरदगा के एक सर्च लोकेशन से एनआईए ने गिरफ्तार किया था.

मुंशी के रूप में काम करता था साजन

साजन कुमार संदिग्ध राजू कुमार उर्फ राजू साव के राजू ब्रिक्स नामक ईंट भट्ठे पर मुंशी के रूप में काम करता था. राजू कथित तौर पर माओवादी रवींद्र गंझू की ओर से लेवी के पैसे के संग्रह और निवेश में शामिल है. इसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है. एजेंसी के अनुसार साजन को लेनदेन की पूरी जानकारी थी. जांच में एजेंसी ने यह भी पाया कि भाकपा (माओवादी) के सक्रिय कैडरों के साथ क्षेत्रीय समिति सदस्य रवींद्र गंझू ने एक आपराधिक साजिश रची थी और सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए बुलबुल के जंगल में इकट्ठा हुए थे.

नक्सल अभियान के दौरान हुई थी अंधाधुंध फायरिंग

लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र में नक्सल अभियान के दौरान झारखंड पुलिस व केंद्रीय बलों पर हरकट्टा टोली और बंगलापत में बहाबर जंगल के रास्ते नक्सलियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी. तब सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाके में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद करने के बाद पेशरार थाना में 18 जून 2022 को मामला दर्ज किया था. इस मामले को टेकओवर कर एनआइए जांच कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें