जेइइ मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा के दौरान सोमवार को पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आइओएन डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र पर धोखाधड़ी कर परीक्षा पास होने के फिराक में रहे पांच परीक्षार्थी व स्कॉलर को जांच के दौरान पकड़ लिया गया. इसके बाद परीक्षा केंद्र प्रशासन ने पांचों को पाटलिपुत्र थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. पकड़े गये लोगों में रांची के रहने वाले दो सहाेदर भाई भी हैं.
परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में पकड़ा गया गोपालगंज जिले के राहुल कुमार मिश्रा ने परीक्षा से पहले स्कॉलर से सेटिंग की थी और अपने आवेदन में उसका ही फोटो लगा दिया था, ताकि वह आराम से उसे परीक्षा पास करा दे. फोटो स्कॉलर का इसलिए लगाया था कि वह परीक्षा केंद्र पर पकड़ा नहीं जाये. लेकिन अंत में स्कॉलर परीक्षा देने नहीं पहुंचा और राहुल खुद परीक्षा केंद्र पर पहुंच गया. गेट पर ही जांच के दौरान जब उसका फोटो पहचान पत्र में लगे फोटो से मैच नहीं हुआ, तो उसे पकड़ लिया गया. पकड़ा गया सूरज मौली अपने भाई मनन मौली को परीक्षा पास कराने के लिए परीक्षा केंद्र के अंदर जा रहा था. लेकिन, इसकी भी तस्वीर मनन मौली से नहीं मिली और पकड़ा गया. इसके बाद परीक्षा केंद्र के बाहर रहे मनन को बुलाया गया और उसे भी हिरासत में ले लिया गया.
दूसरी पाली में उत्तरप्रदेश का स्कॉलर अमन कुमार परीक्षा देने के लिए केंद्र पर आया हुआ था. वह कंकड़बाग के सरीषम कुमार के बदले में परीक्षा देने के लिए आइओएन डिजिटल परीक्षा केंद्र पर पहुंचा था. इसी दौरान उसका प्रवेश पत्र व आधार कार्ड की जांच केंद्र के गेट पर की गयी. लेकिन, जब मैच नहीं हुआ, तो जांचकर्ताओं को शक हुआ और अमन को पकड़ लिया गया. इसके बाद उससे जब पूछताछ की, तो उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और बताया कि वह सरीषम कुमार के लिए परीक्षा देने आया था. इसके बाद अमन के माध्यम से सरीषम को भी परीक्षा केंद्र के पास बुलाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया. इन सभी के खिलाफ में परीक्षा केंद्र के प्रभारी चंदन कुमार के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इधर, पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने कई अहम जानकारियां दी है. सूत्रों के अनुसार, उत्तरप्रदेश के स्कॉलर ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि उसे परीक्षा में बैठने के लिए दो लाख रुपये मिले थे. इसके अलावा पूरी सेटिंग 10 से 15 लाख रुपये में हुई थी. स्कॉलर ने पुलिस को अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में भी जानकारी दी है.
Also Read: पटना के एटीएम में कैश डालने पहुंची थी वैन, कंपनी का चालक डेढ़ करोड़ लेकर हुआ फरार, पुलिस कर रही पड़ताल
-
सरीषम कुमार, देंवेंद्र रेसीडेंसी, कंकड़बाग, पटना
-
अमन कुमार, जौनपुर, यूपी
-
मनन मौली, जनक मार्केट, ब्लॉक ऑफिस मेन रोड, रांची
-
सूरज मौली, जनक मार्केट, ब्लॉक ऑफिस मेन रोड, रांची
-
राहुल कुमार मिश्रा, लुहसी गांव, कुचायकोट, गोपालगंज