राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का हाल ही में सिंगापुर के एक बड़े अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन किया गया था. उन्हें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी दान किया था. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वो स्वस्थ हैं और दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के आवास पर रह रहे हैं. मगर, अब बताया जा रहा है कि लालू यादव फिर से सिंगापुर जाने वाले हैं. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हास्पिटल (Mount Elizabeth Hospital) में जहां उनका ऑपरेशन किया गया था, वहीं उनका पोस्ट सर्जरी रिव्यू किया जाना है.
लालू यादव 11 फरवरी को सिंगापुर से दिल्ली लौटे थे. इसके बाद स्वास्थ्य कारणों की वजह से दिल्ली में ही रह रहे थे. अब सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद यादव 13 अप्रैल को दिल्ली से सिंगापुर के लिए रवाना हो सकते हैं. उनके साथ, राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी साथ जा सकती है. बताया जा रहा है कि लालू को किडनी ट्रांसप्लांट कराये हुए करीब दो महीने बीत चुके हैं. हालांकि, वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें तय समय पर चैकअप कराने की सलाह दे रखी है.
Also Read: UP: बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ वाराणसी के होटल में बदसलूकी, सामान के साथ निकाला गया बाहर
महागठबंधन के द्वारा पूर्णिया में करीब एक महीने पहले महारैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में लालू यादव ने वर्चुअली हुंकार भरी थी. उनके रैली में संबोधित करने से कार्यकर्ताओं में बड़ा जोश देखने को मिला. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद ये पहला मौका था जब लालू यादव जनता के सामने खुलकर सामने आये थे. रैली में उन्होंने खुलकर प्रधानमंत्री, भाजपा और आरएसएस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा कोई पार्टी नहीं है. बल्कि आरएसएस का मुखौटा है. दोनों आरक्षण की घोर विरोधी है. इसलिए आप सभी भी एकजूट रहिए. हम और नीतीश भी साथ आ गए हैं. अब केंद्र से भाजपा सरकार की विदाई का समय आ गया है. 2024 में रिकार्ड तोड़ना है.