UP Board Result 2023: कई छात्र ट्विटर पर इस सवाल की बाढ़ ला रहे हैं – यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 कब आएगा? उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी बोर्ड से बहुत जल्द यूपी बोर्ड परिणाम घोषित करने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट की तारीख इस हफ्ते पक्की होने की उम्मीद है.
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, यूपी बोर्ड 2023 कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम इस महीने – अप्रैल 2023 में घोषित होने की उम्मीद है. यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2023 को समाप्त हो गई.
यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट – upmsp.edu.in पर अपना स्कोर देख सकेंगे. यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम राज्य के आधिकारिक परिणाम पोर्टल – upresults.nic.in पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से 3 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थीं. यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थीं. रिपोर्टों में बताया गया है कि लगभग 58 लाख छात्र अपने बोर्ड के लिए उपस्थित हुए हैं इस साल परीक्षा उत्तर प्रदेश में है.
स्टेप 1 – यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2 – रिजल्ट बटन पर क्लिक करें
स्टेप 3 – रोल नंबर संबंधित जानकारी डालें और सब्मिट का बटन दबाएं
स्टेप 4 – यूपी बोर्ड रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें
यूपी बोर्ड की ओर से फिलहाल रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक डेट की घोषणा नहीं की गई है. इसे लेकर जल्द ही सूचना भी जारी की जा सकती है. यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम अप्रैल 2023 के आखिरी सप्ताह तक आने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा मौजूदा समय में मूल्यांकन का काम पूरा होने के बाद छात्र परिणाम की औपचारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.
यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट पर ध्यान दें तो बीते 10 साल में दो बार अप्रैल में परिणाम घोषित हुआ है. इस बार यूपी बोर्ड 27 अप्रैल से पहले रिजल्ट घोषित कर एक और रिकॉर्ड स्थापित करने की तैयारी में जुटा है. एक बार साल 2018 में 29 अप्रैल को तथा दूसरी बार साल 2019 में 27 अप्रैल को घोषित किया गया था.