Delhi university assistant professor recruitment 2023: शिक्षण के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन मौका है. हाल में दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 106 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी 15 अप्रैल, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. जानें भर्ती प्रक्रिया एवं पदों के लिए निर्धारित योग्यता के बारे में…
कुल पद 106
असिस्टेंट प्रोफेसर
कॉमर्स 38
कंप्यूटर साइंस 1
इकोनॉमिक्स 11
इंग्लिश 15
एनवायर्नमेंटल साइंस 2
हिंदी 13
इतिहास 11
गणित 1
मैनेजमेंट 8
फिजिकल एजुकेशन 1
पॉलिटिकल साइंस 2
टूरिज्म 3
किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित/ प्रासंगिक/ संबद्ध विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री (या ग्रेडिंग प्रणाली का पालन किया जाता है, वहां पॉइंट-स्केल में समकक्ष ग्रेड) प्राप्त करने के साथ यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.
चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुसार 57,700-1,82,400 रुपये एवं सातवें केंद्रीय वेतन आयोग पे मैट्रिक्स के अनुसार अन्य स्वीकार्य भत्ते दिये जायेंगे.
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिला अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 15 अप्रैल, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.cvs.edu.in/uploads/pdf/1679029169_teaching_adv.pdf