भाजपा कार्यकर्ता आज रांची के प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित सचिवालय का घेराव करने पहुंचे.जहां भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. साथ ही आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन छोड़ा गया. जिसके बाद दूसरी ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पत्थरबाजी की. बता दें कि इससे पहले धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में कार्यक्रताओं का महा जुटान हुआ था.
रांची के धुर्वा गोलचक्कर के पास भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया. दो बार पुलिस के द्वारा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया.
धुर्वा गोलचक्कर के पास पुलिस ने लाठी चार्ज के साथ आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन भी छोड़ा गया.
पुलिस द्वार लाठीचार्ज के बाद भाजपा कार्यकर्ता इधर-उधर भागने लगे. बता दें काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस पर पत्थरबाजी की गई. जिसके बाद पुलिस बल ने आंसू गैस के गोला और वॉटर कैनन दोबारा छोड़ा गया.
बैरिकेडिंग को तोड़ने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इस दौरान सांसद संजय सेठ सहित एक पत्रकार को चोट लगी. जिससे वे लोग घायल हो गये हैं. इसके साथ ही बीजेपी विधायक समीर उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया.
घेराव को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर थी. जैसे ही प्रशासन को सूचना मिली कि बीजेपी कार्यकर्ता सचिवालय पहुंचने वाले हैं. पुलिस ने सचिवालय के पास बैरिकेडिंग कर दी. कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए आंसू गैस छोड़े गए. वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. फिर उनपर लाठियां भी बरसाई गई.