13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में विद्यालय अध्यापक की खाली सीटों को भरने की होगी चुनौती, रिक्त पदों के आधे भी STET पास नहीं

माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए रिक्तियों की कुल संख्या 1.33 लाख है. इतने पदों की तुलना में कुल रिक्तियों के 63 फीसदी के बराबर ही एसटीइटी उत्तीर्ण उम्मीदवार हैं. ऐसे में रिक्त पदों को भरना एक चुनौती से कम नहीं है.

बिहार के 9360 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय अध्यापकों की सभी खाली सीटों को भरने की चुनौती सामने आने जा रही है. उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों की सबसे अधिक कमी है. इनमें शिक्षकों की कुल 89734 रिक्तियां हैं. जबकि पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी की संख्या सिर्फ 26687 ही हैं. इस तरह रिक्तियों की तुलना में 63 हजार से अधिक पात्र उम्मीदवारों की कमी होगी.

रिक्तियों के 63 फीसदी के बराबर ही एसटीइटी उत्तीर्ण उम्मीदवार

जानकारी के मुताबिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए रिक्तियों की कुल संख्या 1.33 लाख है. इतने पदों की तुलना में कुल रिक्तियों के 63 फीसदी के बराबर ही एसटीइटी उत्तीर्ण उम्मीदवार हैं. इसमें भी पास उम्मीदवारों में सर्वाधिक संख्या कला संकाय की है. दूसरी तरफ माध्यमिक शिक्षकों की कुल रिक्तियां 44,193 है. इसकी तुलना में पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों की संख्या 58,384 है. पात्रता परीक्षा पास में अधिकतर सामाजिक विज्ञान और कंप्यूटर साइंस में हैं. विज्ञान विषय के शिक्षक मिलने की चुनौती अलग से होगी.

समुचित संख्या में एसटीइटी कराने की जरूरत

विभागीय एक्सपर्ट का कहना है कि विज्ञान, अंग्रेजी और दूसरे अन्य अहम विषयों में समुचित संख्या में एसटीइटी कराने की जरूरत होगी. फिलहाल जरूरी विषयों के समुचित संख्या में पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों क न होने से छठे चरण में प्लस टू शिक्षकों के 32 हजार से अधिक रिक्त पदों में बड़ी मुश्किल से ढाई हजार ही पद भरे जा सके थे. जहां तक शिक्षा विभाग का सवाल है, उसने अभी तक वाणिज्य विषय की एसटीइटी कराने का प्रस्ताव रखा है.

Also Read: बिहार के स्कूलों में 50 हजार से ज्यादा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की होगी नियुक्ति, शिक्षा विभाग कर रहा तैयारी
मुख्य विषयों की रिक्तियां

  • कला संकाय

  • राजनीति विज्ञान- 8159

  • समाजशास्त्र -9079

  • गृह विज्ञान-8782

  • भूगोल- 8881

  • मनोविज्ञान- 9152

  • इतिहास-7549

  • अर्थशास्त्र- 8829

  • दर्शन शास्त्र- 9282

  • विज्ञान संकाय

  • गणित -2897

  • भौतिक विज्ञान-3273

  • रसायन विज्ञान- 3127

  • जीव विज्ञान- 547

  • अन्य विषय

  • भाषा समूह – 16911

  • बिजनेस स्टडी- 1060

  • एकाउंटेंसी इंटर्नशिप- 640

  • उच्च माध्यमिक स्कूल –

  • कुल रिक्तियां 89734

  • पात्रता परीक्षा पास 26687

  • माध्यमिक स्कूल –

  • कुल रिक्तियां 44,193

  • पात्रता परीक्षा पास 58,384

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें