जमशेदपुर: 12-13 अप्रैल को रेणुकूट, झारोखास स्टेशन में एनआइ वर्क को लेकर टाटानगर आने वाली भी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस बुधवार को चुनार, डीडीयू, डेरी ओन सोन, गढ़वा के बदले हुए मार्ग से चलेगी. रैक की कमी के कारण 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी है. इधर, कुड़मी आंदोलन के बाद रेल सेवा शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी भी सामान्य नहीं हुई है. रेलवे ने परिवहन सेवा सामान्य बनाने के लिए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है. रेलवे ने दानापुर एक्सप्रेस को पहले रद्द करने की घोषणा कर दी थी. बाद में इसे चलाने का निर्णय लिया गया.
हावड़ा से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द
रेलवे ने मंगलवार को हवाड़ा से चलनेवाली कई प्रमुख ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी किया है. ये ट्रेनें बुधवार को नहीं चलेंगी. रेलवे ने बताया कि रैक की कमी के कारण उक्त ट्रेनों को रद्द किया गया है.
12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो
12860 हावड़ा सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस
12768 एसआरसी-एनइडी एक्सप्रेस
12102 शालीमार सीएसएमटी एक्सप्रेस.
टाटानगर से गुजरने वाली पांच ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच, थावे रही रद्द
कुड़मी आंदोलन के बाद रेल सेवा शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी भी सामान्य नहीं हुई है. रेलवे ने परिवहन सेवा सामान्य बनाने के लिए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है. जारी बयान के अनुसार ट्रेन संख्या 12222 पुणे दुरंतो, 18111 यशवंतपुर एक्सप्रेस, 22894 साइनगर शिरडी एक्सप्रेस में गुरुवार को, 18181 छपरा एक्सप्रेस, 18183 दानापुर एक्सप्रेस में शुक्रवार को एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. टाटा-दानापुर रि-शिड्यूल होकर 12.30 बजे रवाना हुई. इस ट्रेन का समय सुबह 8.15 बजे है. रेलवे ने दानापुर एक्सप्रेस को पहले रद्द करने की घोषणा कर दी थी. बाद में इसे चलाने का निर्णय लिया गया. टाटा से रवाना होने वाली 18181 टाटा -थावे (छपरा) एक्सप्रेस दक्षिण मंगलवार को रद्द रहेगी.