जमशेदपुर में बीते दिनों हुए विवाद और हिंसा के बाद अब पुलिस अपने काम पर लग गयी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, जमशेदपुर में एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर हाल में भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता सहित तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. इस खबर की जानकारी बुधवार को एक अधिकारी ने दी है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने भाजपा जमशेदपुर महानगर कमेटी के उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा को मंगलवार रात गिरफ्तार किया है.
अब तक कुल 70 लोग गिरफ्तार
जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि शास्त्रीनगर क्षेत्र में दो समुदायों के बीच रविवार को हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें भाजपा नेता अभय सिंह और सुधांशु ओझा भी शामिल हैं. इस बीच, शास्त्रीनगर में हुई हिंसा के सिलसिले में मंगलवार को गिरफ्तार किए गए एक वकील को हथकड़ी लगाए जाने के विरोध में वकीलों ने बुधवार को यहां की एक स्थानीय अदालत में न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया. जमशेदपुर अदालत में वकालत करने वाले वकील चंदन चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और हथकड़ी लगा दी थी.
Also Read: जमशेदपुर बार के वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार, कोर्ट हुआ बंद, जानें वजह
चौबे को हथकड़ी लगाए जाने का कड़ा विरोध
जमशेदपुर बार एसोसिएशन की तदर्थ समिति के प्रमुख अजीत अंबष्ठ ने कहा, “हम चौबे को हथकड़ी लगाए जाने का कड़ा विरोध करते हैं और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ 12 घंटे के अंदर कार्रवाई की मांग करते हैं, नहीं तो हम कल भी विरोध जारी रखने के लिए मजबूर होंगे.” साथ ही उन्होंने कहा, “हम उपायुक्त से मुलाकात करेंगे और चौबे के साथ किए गए व्यवहार से उन्हें अवगत कराएंगे.” चौबे को हथकड़ी लगाए जाने के विरोध में वकीलों ने अदालत परिसर में प्रदर्शन भी किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
सोर्स – भाषा इनपुट