हजारीबाग, सोनु पांडेय : हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा-कर्मा में एक व्यक्ति का शव मिला है. दरअसल, बुधवार की सुबह खैरा-करमा के ग्रामीणों ने खेत में शव को देखा और इसकी सूचना टाटीझरिया पूलिस को दी. सुचना पाकर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद टाटीझरिया पुलिस ने खेत से शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान ईचाक के लुंदरू निवासी सामाजिक कार्यकर्ता महावीर प्रसाद कुशवाहा ( 55 वर्ष ), पिता ईश्वर महतो के रूप में की गई है. शव के पास से दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल पड़ी मिली है. जानकारी के मुताबिक मृतक अन्य लोगों के साथ लुंदरू से लगभग 5 किलोमीटर दूर मंगलवार रात खैरा में देसी शराब पीने के लिए पहुंचे हुए थे. उसके बाद वह रात को घर नहीं गया. जिसके बाद परिजन खोजबीन करने लगे. बुधवार सुबह खैरा-करमा के ग्रामीणों ने शव को देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी.
मृतक के पुत्र का कहना है कि साजिश के तहत उनके पिता की हत्या कर दी गई है और इसे दुर्घटना का रूप दे दिया गया है. इस घटना को लेकर टाटीझरिया पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस इस मामले में हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. मौत कैसे हुई पुलिस इसको लेकर छानबीन कर रही है.
बता दें कि महावीर प्रसाद कुशवाहा लुंदरू और आसपास क्षेत्र के सामाजिक कार्यो में काफी सक्रिय रहते थे. लुंदरू में इनका जूता चप्पल का दुकान है. शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर हजारों लोग जुट गए. पत्नी बिंदु देवी, पुत्र खगेंद्र प्रसाद कुशवाहा, सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा पुत्री और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वही लुंदरू, पूनाई, देवकुली, खैरा-कर्मा समेत आसपास के क्षेत्रों में मातम पसर गया है.