यूपी नगर निगमः आगरा नगर निकाय चुनाव के लिए दूसरे दिन नगर निगम में कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ. हालांकि कई बड़े नेताओं ने मेयर के लिए प्रचार जरूर खरीदा. ऐसे में बुधवार को चार लोगों ने मेयर पद के लिए पर्चा खरीदा और 2 दिन में पार्षदों के लिए कुल 343 पर्ची खरीदे जा चुके हैं.
नगर निगम में नामांकन के दूसरे दिन भाजपा से पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर, शिरोमणि अकाली दल से मंजू और निर्दलीय सरिता सहित चार लोगों ने महापौर पद के लिए पर्चे खरीदे. जिसमें एक पर्चा मंगलवार को खरीदा गया था. आगरा में निकाय चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. जिले में 13 निकाय है जिन पर 4 मई को मतदान होगा.
मेयर और पार्षदों की नामांकन प्रक्रिया नगर निगम में चल रही है. ऐसे में मेयर पद के निर्वाचन अधिकारी एडीएम वित्त यशवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को महापौर पद के लिए 3 पर्चे खरीदे गए हैं. जिसमें एक पर्चा मंगलवार को खरीदा गया था. वहीं पार्षद के 100 वार्डों के लिए बुधवार को 211 और मंगलवार को 132 नामांकन पत्र बिके. 2 दिन में महापौर, पार्षद के लिए कुल 347 पर्चे बिक चुके हैं.
बता दें आगरा में महापौर का पद इस बार अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है. अनुसूचित वर्ग के लिए नामांकन पत्र का शुल्क 500 रुपए है. जबकि पार्षद पद के सामान्य उम्मीदवार के लिए 400 रुपए और अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के लिए 200 रुपए कीमत है. आगरा नगर निगम के सदन कक्ष में महापौर पद के नामांकन के लिए व्यवस्था की गई है और पार्षदों के लिए निगम में 20 कक्ष बनाए गए हैं. हर कक्ष में 5-5 वार्ड के नामांकन होंगे. बुधवार को नगर निगम में कोई भी नामांकन नहीं हुआ और पर्चो की बिक्री करीब 4:00 बजे तक होती रही.