13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीष कश्यप के सपोर्ट वाले सोनू सूद के ट्वीट पर भड़के IPS सुशील कुमार, बोले- व्याकुल नहीं होना है

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने यूट्यूबर मनीष कश्यप का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया तो इस मामले की जांच कर रहे बिहार आर्थिक अपराध शाखा में एसपी और वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी सुशील कुमार ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है.

पटना. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने यूट्यूबर मनीष कश्यप का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया तो इस मामले की जांच कर रहे बिहार आर्थिक अपराध शाखा में एसपी और वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी सुशील कुमार ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने सोनू सूद के ट्वीट पर एतराज जताते हुए अपने फेसबुक पर लिखा है कि आपकी ये बेचैनी और जल्दीबाजी आपके एजेंडे को एक्सपोज करती है. देश में मसीहा बनने की होड़ मची है. आपको भी जनता बना देगी. व्याकुल नहीं होना है.

देश में मसीहा बनने की होड़ मची

आईपीएस सुशील कुमार ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है.- “सोनू सूद जी, देश में कानून और न्याय सर्वोपरि है. देशहित के पीछे छिपकर समर्थन करने के पहले इंतजार कर लेते. आपका ट्वीट शक और अविश्वास पैदा करता है. पुलिस पर भरोसा बेशक मत कीजिए, देश की न्याय व्यवस्था का सम्मान कीजिए. मैं भी कहता हूं, जो होगा अच्छा ही होगा. आपकी ये बेचैनी और जल्दीबाजी आपके एजेंडे को एक्सपोज करती है. देश में मसीहा बनने की होड़ मची है. आपको भी जनता बना देगी. व्याकुल नहीं होना है. आपका एक नागरिक. देशहित में जारी.”

सोनू सूद ने किया था ट्वीट

अभिनेता सोनू सूद मनीष कश्यप के पक्ष में उतर आए और उनके बचाव में एक ट्वीट किया. सोनू सूद के इस ट्वीट पर घमासान मचा है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई सोनू सूद के इस कदम की सराहना कर रहा है तो आलोचना करने वालों की भी भीड़ लगी है. सोनू सूद ने ट्वीट में लिखा कि -” जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूँ उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज़ उठाई है. हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो. पर यह बात मैं यक़ीन से कह सकता हूँ कि वो देशहित के लिये ही लड़ा है. न्याय और क़ानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं. जो भी होगा सही ही होगा.”

सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन

यूट्यूबर मनीष कश्यप का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने मनीष कश्यप को कोई राहत नहीं दी और बेल देने से इनकार कर दिया. इस मामले में अगली सुनवाई 21 अप्रैल को की जाएगी. मनीष के ऊपर दर्ज विभिन्न मामलों को एक बेंच में लाने की अपील पर भी सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

अफवाह फैलाने का लगा है आरोप

सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि तमिलनाडु में रहने वाले बिहारियों के खिलाफ हमले हो रहे हैं, जिसमें दो बिहारी मजदूरों की मौत भी हो गई. सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए गए. इसके बाद तमिलनाडु में रहने वाले बिहारी मजदूरों के बीच दहशत का माहौल बन गया था. इन वीडियो को सच मानकर बिहार के मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप किया और मुख्य सचिव और डीजीपी को मामले की जांच का आदेश दिया. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 4 सदस्यीय टीम तमिलनाडु गई थी, जहां मामले की पड़ताल की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें