IPL 2023, PBKS vs GT: आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में आज (13 अप्रैल) गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार गई थी. पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया तो वहीं गुजरात टाइटंस को केकेआर के खिलाफ मैच में हार झेलनी पड़ी. दोनों ही टीमें इस मैच से जीत की राह पर लौटना चाहेंगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. तो आइए जानते हैं इन दोनों टीमें के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में.
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 2 आईपीएल मैच खेले गए हैं. जिनमें दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज के मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. बता दें कि हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइंटस टीम ने पिछले सीजन ही डेब्यू किया था और चैंपियन बनी थी. इस सीजन भी गुजरात की टीम अच्छे फॉर्म है. हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जीतना आसान नहीं होगा. पंजाब के कप्तान शिखर धवन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने पिछले मैच में 99 रनों की पारी खेली थी.
मोहाली के पंजाब किंग्स क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी बेहतरीन हैं. ऐसे में यहां फैंस को चौके और छक्कों की बारिश होते हुए नजर आ सकती है. हालांकि इस पिच पर तेज गेंदबाजों थोड़ी मदद मिलते नजर आ सकती है. पर शाम के वक्त ओस मैच में बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को बड़ा फायदा हो सकता है.
Also Read: GT vs PBKS Playing 11: पंजाब और गुजरात में होगी रोमांचक भिड़ंत, यहां जानिए प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला आज (13 अप्रैल) मोहाली के आई एस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.