Supreme Court slams Lalit Modi, IPL: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को फटकार लगाई. शीर्ष न्यायालय ने सोशल मीडिया पर न्यायपालिका के खिलाफ ललित मोदी की टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताते हुए उन्हें बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश दिया है.
जस्टिस एमआर शाह और सीटी रविकुमार की पीठ ने कहा कि ललित मोदी कानून और संस्था से ऊपर नहीं हैं और वह ललित द्वारा दायर जवाबी हलफनामे से भी संतुष्ट नहीं है. शीर्ष अदालत ने इसके बाद पूर्व-आईपीएल आयुक्त को सोशल मीडिया और प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों के जरिए माफी मांगने का निर्देश दिया.
शीर्ष अदालत ने ललित को माफी मांगने से पहले एक हलफनामा दाखिल करने का भी निर्देश दिया, जिसमें कहा जाए कि भविष्य में ऐसी कोई टिप्पणी (पोस्ट) नहीं की जाएगी जो भारतीय न्यायपालिका की छवि को धूमिल करती हो. बता दें कि ललित मोदी वर्तमान में लंदन में रहते हैं. उनको 2010 में बीसीसीआई से निलंबित कर दिया था. आईपीएल शुरू करने का श्रेय मोदी को ही जाता है. लेकिन कई आरोपों के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया.