23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मिट्टी में मिला दूंगा’ वायरल हो रहा CM योगी का वीडियो, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा ‘कानून का राज’

गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके शूटर गुलाम मोहम्मद को मुठभेड़ में मार दिया है. झांसी - कानपुर हाइवे से सटे इलाके में यूपी एसटीएफ की इस सफलता के बाद मुख्यमंत्री का वह वीडियो लोग खूब शेयर कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा.

लखनऊ. ‘ माफिया अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को मार गिराये जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान ..माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा’. सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. 25 फरवरी 2023 को प्रयागराज में बहुजन समाजवादी पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके सुरक्षा कर्मियों की हत्या के बाद मुख्यमंत्री ने विधान सभा में यह बयान दिया था. पेशेवर माफिया और अपराधियों औैर उनके सरपरस्त के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिये थे.

उमेश पाल हत्याकांड में अब तक चार आरोपी ढेर

उमेश पाल और उनके सुरक्षा कर्मी की प्रयागराज में चार फरवरी को हत्या कर दी गयी थी. इस वारदात में शामिल चार शूटर (आरोपी) को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. 27 फरवरी को अरबाज को मार गिराया था. अरबाज उस क्रेटा कार का चालक था जिसमें शूटर उमेश को मारने उसके घर पहुंचे थे. अतीक का बेटा असद भी इस कार में सवार था. उमेश पाल पर सबसे पहले गोली चलाने वाले उस्मान उर्फ विजय चौधरी को 6 मार्च ढेर कर दिया गया था. गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने झांसी में असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को मार गिराया.

योगी साकार में 10814 मुठभेड़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अपराधियों पर कोई रहम नहीं कर रही है. पुलिस मुख्यालय द्वारा 22 मार्च 23 को जारी आंकड़ों के अनुसार छह साल अब तक 179 अपराधियों को ढेर किया जा चुका है. बदमाशों के खिलाफ 10814 से अधिक मुठभेड़ हुई हैं. अपराधियों से लोहा लेते हुए 15 जवान शहीद हुए हैं. 1500 पुलिसकर्मी घायल हुए हुए हैं. 4950 अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल किया है. गैंगेस्टर एक्ट और ध्वस्तीकरण तथा अवैध कब्जा से मुक्त संपत्ति की कुल धनराशि 2827 करोड़ है. माफिया को ठेके और अवैध व्यवसाय से होने वाली वार्षिक हानि 1420 करोड़ से अधिक की है.

क्राइम रेट में राज्य का स्थान 24 वां

चिह्नित माफिया और उनके गैंग के 1044 सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. इसमें 590 पर केस दर्ज किया गया. 506 को गिरफ्तार किया गया है. माफिया और उनसे जुड़े 12 लोग पुलिस मुठभेड़ में मारे गये हैं. 48 लोगों को सजा दिलायी गयी है. नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के ताजा आंकड़े के अनुसार क्राइम रेट में राज्य का स्थान 24 वां है. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. इसमें 16 वां स्थान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें