आशुतोष पाण्डेय, आरा. रेलवे को झांसा देकर टिकट का अवैध कारोबार में संलिप्त एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को आरपीएफ ने दलाल को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने टिकट दलाल गोलू कुमार को बड़हरा प्रखड के मिल्की गांव स्थित बाजार से गिरफ्तार किया है. उसके पास से टिकट, नकद, लैपटॉप समेत कई अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं.
बताया जाता है कि आरपीएफ के जवान पहले ग्राहक बनकर रेलवे टिकट बनवाने के लिए पहुंचे. टिकट दलाल ने निर्धारित रकम से बहुत ज्यादा रुपये की डिमांड की. इसके बाद आरपीएफ टीम ने अपना परिचय दिया और दुकान में छापामारी शुरू कर दी. आरपीएफ के जवान ने दुकान का सारा सामान जब्त कर लिया.आरपीएफ की ओर से बताया गया है कि चांदी, बड़हरा प्रखंड समेत आसपास के गांव वालों से टिकट दलाल दिल्ली, मुंबई, पुणे समेत अन्य जगहों के लिए निर्धारित रकम से बहुत ज्यादा रुपये लेकर टिकट बनाने का काम करता था.
जानकारी के अनुसार टिकट दलाल गोलू कुमार लोगों से मोटी कमाई तो करता ही था, रेलवे को राजस्व मद में चूना लगाता था. आरपीएफ की इस कार्रवाई से टिकट दलालों में भय है. इस संबंध में आरपीएफ के प्रभारी सुमन कुमारी ने कहा कि बड़हरा प्रखंड के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के मिल्की निवासी गांव निवासी सुनील कुमार का पुत्र गोलू कुमार अवैध तरीके से टिकट बना कर लोगों को अधिक पैसा लेकर बेचता था. इसकी शिकायत ऊपर तक थी. उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है. वहां से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं. इस संबंध में गिरफ्तार दलाल से पूछताछ हो रही है.