16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना साहिब महोत्सव आज से, सूरों की तान से यादगार बनेगी शाम, गायकी से पंजाबी तड़का लगायेंगे कंवर ग्रेवाल

पटना सिटी के खेल मैदान में आयोजित दो दिनों के पटना साहिब महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को उर्दू अदब के साथ पंजाबी तड़का कंवर ग्रेवाल लगायेंगे. दूसरे दिन शनिवार को सूफी गायिका ममता जोशी और कॉमेडियन राजीव ठाकुर रंग जमाएंगे.

वैशाखी को समर्पित पटना साहिब महोत्सव में सूरों की तान से यादगार शाम होगी, दो दिनी महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार से होगी. पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी के खेल मैदान में आयोजित दो दिनों के पटना साहिब महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को उर्दू अदब के साथ पंजाबी तड़का कंवर ग्रेवाल लगायेंगे. दूसरे दिन शनिवार को सूफी गायिका ममता जोशी और कॉमेडियन राजीव ठाकुर रंग जमाएंगे.

महोत्सव में होगी कई तरह की प्रस्तुति

उद्घाटन सत्र के बाद गुरुवाणी, बिहार गौरव गान, भांगड़ा की प्रस्तुति के बाद नालंदा संगीत कला विकास संस्थान की ओर से लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी. इसके बाद पंजाबी गायक अपनी गायिकी का तड़का लगायेंगे. शनिवार को बिहार गौरव गाथा, गिद्दा लोक नृत्य, मैहर संगीत कला विकास समिति की ओर से लोक गायन नीतू कुमारी नवगीत की लोक गायन के साथ कॉमेडियन राजीव ठाकुर और सूफी गायिका ममता जोशी महोत्सव में प्रस्तुति से रंग भरेंगे.

15 जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती

महोत्सव की तैयारी को लेकर गुरुवार को एसडीओ गुंजन सिंह और निर्वतमान एसडीओ मुकेश रंजन ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां की गयी तैयारी को देखा और आवश्यक निर्देश दिया. एसडीओ ने बताया कि महोत्सव के लिए 15 जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है.

Also Read: पटना साहिब महोत्सव का 14 व 15 अप्रैल को होगा आयोजन, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का होगा कार्यक्रम

सुरक्षा के लिए इन जगहों पर तैनात होंगे दंडाधिकारी

एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि महोत्सव स्थल में स्कूल के मुख्य प्रवेश द्वार, हाइस्कूल मैदान के मुख्य प्रवेश द्वारा पूर्वी भाग, पश्चिमी उत्तरी भाग, पश्चिमी दक्षिणी भाग, मैदान के पूर्वी दक्षिणी भाग, नियंत्रण कक्ष, डी एरिया, वीवीआइपी दीर्घा, ग्रीन रूम, गेंगवे, प्रेस दीर्घा, पुरुष दीर्घा, महिला दीर्घा और पार्किग स्थल पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. एसडीओ ने बताया कि दो दो दंडाधिकारी को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें