15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, महाराष्ट्र में भी बिगड़े हालात, जानिए कब तक कम होंगे केस?

Coronavirus in India Update: दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना के 1527 नये मामले सामने आए है, जबकि शहर में संक्रमण की दर 27.77 फीसदी रही. वहीं, महाराष्ट्र में कल कोविड-19 के 1086 नए मामले सामने आए है.

Coronavirus in India Update: देश की राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना के 1527 नये मामले सामने आए है, जबकि शहर में संक्रमण की दर 27.77 फीसदी रही. वहीं, महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1086 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,53,377 हो गई, जबकि इस दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,48,471 हो गयी.

अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बेहद कम

बताया जा रहा है कि देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. केंद्र सरकार ने कोरोना के नए मामलों को लेकर स्थिति स्पष्ट की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोविड संक्रमण एंडेमिक स्टेज में है. इसका क्षेत्र भी बेहद सीमित हो गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि देश में भले ही कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ रही हो, मगर अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बेहद कम हो गई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि वायरस की गंभीर तौर पर संक्रमित करने की क्षमता नहीं रही है.

देश में और बढ़ेंगे कोरोना के मामले?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में कोविड के मामले में अभी 10 से 12 दिन और बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. इसके बाद इनके मामलों में कमी आनी शुरू हो जाएगी. केंद्र सरकार देश में बढ़ रहे कोरोना के केसेज पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. चिंता करने वाली कोई बात नहीं है.

दिल्ली में कोविड से दो लोगों की मौत

बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत भी हुई है. बताया गया कि कोविड के मरने वालों में से एक की मौत की प्राथमिक वजह कोविड था, जबकि दूसरे मरीज के मामले में कोरोना वायरस का संक्रमण अनुशांगिक था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सात महीनों में पहली बार दिल्ली में बुधवार को पहली बार एक दिन में संक्रमितों की संख्या 1000 को पार कर गई. दिल्ली में संक्रमण की दर 23.8 प्रतिशत रही. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड के 1,149 नये मामले आये थे जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई थी.

दिल्ली में अगले कुछ सप्ताह में चरम पर पहुंचेगा कोरोना संक्रमण

लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि अगले कुछ सप्ताह में दिल्ली में कोविड-19 के मामले चरम पर पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक शिशु को इस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉ. कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अस्पताल में मास्क लगाना अनिवार्य है. डॉ. कुमार ने कहा, बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है, ऐसे में हमें उनके लिए एहतियात बरतने की जरूरत है क्योंकि उनमें बुखार, खांसी-सर्दी, आंखों में संक्रमण और पेट के संक्रमण जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, कोरोना वायरस का एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है. हमारे अस्पताल में 18 दिन के शिशु को भर्ती कराया गया है और वह कोरोना वायरस से संक्रमित है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में चार और बच्चे भर्ती हैं. उन्होंने कहा कि स्कूलों और सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना सही है, वरिष्ठ नागरिकों को भी मास्क लगाना चाहिए. डॉ. कुमार ने कहा, हम अगले एक-दो सप्ताह में कोविड के मामलों को चरम पर देखेंगे, और फिर उनमें गिरावट आने लगेगी.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गयी, वहीं 293 नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को इस घातक संक्रमण से राजधानी में दो और नागौर में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गयी. विभाग ने बताया कि संक्रमण के 293 नये मामले सामने आये है. विभाग के अनुसार, इस वर्ष जनवरी से अब तक इस संक्रमण से 18 लोगों की मौत हो चुकी है. विभाग के अनुसार 293 नये मामलों में जयपुर में 121, जोधपुर में 27, सीकर में 24, बीकानेर में 18, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ में 17-17 मामले शामिल है. राज्य में वर्तमान में 1474 सक्रिय मामले है. वहीं 61 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हो गये है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1086 नए मामले, एक की मौत

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,086 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,53,377 हो गई, जबकि इस दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,48,471 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह लगातार दूसरा दिन है जब राज्य में संक्रमण के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले, बुधवार को राज्य में संक्रमण के 1,115 नए मामले सामने आए थे. अधिकारी के मुताबिक इस दौरान राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 274 नए मामले सामने आए. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 806 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 79,99,206 हो गई, जबकि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,700 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें