21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: हीट वेव के बीच बदला स्कूल के खुलने-बंद होने का टाइम, जानें डीएम ने क्या दिया आदेश

बिहार में अप्रैल के महीने में तपती गर्मी के कारण बड़ी संख्या में लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं. पटना में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. वहीं, मौसम विभाग के द्वारा 15 अप्रैल को पटना में हीट वेव की चेतावनी जारी कर दी गयी है.

बिहार में अप्रैल के महीने में तपती गर्मी के कारण बड़ी संख्या में लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं. पटना में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. वहीं, मौसम विभाग के द्वारा 15 अप्रैल को पटना में हीट वेव की चेतावनी जारी कर दी गयी है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा बड़ा फैसला किया गया है. बढ़ती गर्मी के बीच बच्चों के स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. स्कूल अब मार्निंग शिफ्ट में चलेंगे. ये जानकारी पटना के डीएम ने पत्र जारी करके दे दिया है.

अब 11.45 बजे तक ही चलेंगे स्कूल

पटना में जिलाधिकारी के आदेश के बाद कल से स्कूल 11:45 तक ही स्कूल का संचालन चलेगा. ये आदेश डीएम ने जिला में बढ़ते तापमान और विशेष रुप से दोपहर के समय अधिक गर्मी के कारण और गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को ध्यान में रखते हुए आदेश दिया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में 2-4°C की बढ़ोतरी की संभावना है. वहीं, शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंचने की संभावना है.

Also Read: बिहार: प्रधानमंत्री पद को लेकर पहली बार जदयू की ओर से आया बड़ा दावा, जानिए किस दल की बढ़ गयी बेचैनी..
सुबह 6.30 से चलेंगे स्कूल

जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार, पटना में स्कूलों का संचालन अब सुबह 6.30 बजे से 11.45 बजे तक होगी. सरकारी स्कूलों में जहां मध्यान भोजन की व्यवस्था है, वहां स्कूल अब मध्यान भोजन 11.30 बजे तक देंगे. इसके लिए भी आदेश जारी कर दिया गया है. बता दें कि पिछले एक सप्ताह से अस्पतालों में बच्चों के गर्मी से बीमार पड़ने के मामले काफी बढ़ गए हैं. पटना में बच्चों के डॉ हेमंत कुमार ने बताया कि बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लिक्यूड दें. पानी के बोतल में ग्लूकोज घोलकर दें. साथ ही, बच्चा खाली पेट न रहे इसका भी ध्यान रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें