Kanpur : देश भर में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को परिवहन विभाग ने नई कबाड़ नीति के तहत शहर भर में स्क्रैप सेंटर खोलने के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है. इसके लिए कानपुर का पहला स्क्रैप सेंटर (कबाड़ केंद्र) नर्वल में खुलेगा. इसको महिंद्रा एंड महिंद्रा एजेंसी ने आवेदन दिया है. आरटीओ ने जमीन का सत्यापन करा लिया है. इस सेंटर में वाहनों को कटवाने के लिए मशीनें भी लगाई जाएंगी.
आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह ने का कहना है कि नर्वल तहसील के सरसौल में खुलने वाले स्क्रैप सेंटर के पांच कलेक्शन सेंटर शहर भर में होंगे. वहीं अगर फतेहपुर या करीब के कोई जिले का वाहन कलेक्शन सेंटर में अपना वाहन जमा करता है तो विभाग के अधिकृत स्क्रैप सेंटर से वाहन को स्क्रैप कराने के बाद जारी प्रमाणपत्र से नए वाहन के पंजीकरण में 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.
11 मार्च 2023 को लखनऊ में हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में परिवहन विभाग से जुड़ी स्क्रैप पॉलिसी को भी मंजूरी दे दी गई है. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि स्क्रैप पॉलिसी को कैबिनेट से स्वीकृति मिल गई है. इसके तहत 15 साल से ऊपर की जो गाड़ियां हैं उन्हें अगर कोई स्क्रैप कराएगा तो इस पर 50 फीसद की छूट दी जाएगी. वहीं अगर कोई गाड़ी 20 साल से ऊपर की है तो उसे स्क्रैप कराने के लिए टैक्स और पेनल्टी पर 75 फीसदी की छूट दी जाएगी.
आगे उन्होंने बताया था कि एनसीआर क्षेत्र में जो डीजल गाड़ियां 10 साल से अधिक पुरानी है उनके टैक्स और पैनल्टी में 50 फ़ीसदी की छूट दी जाएगी. वहीं पेट्रोल की गाड़ियां जो 15 साल पुरानी है उन्हें अगर कोई स्क्रैप कराएगा तो उस पर भी छूट दी जाएगी. प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारे वातावरण में 30 फीसदी प्रदूषण गाड़ियों के धुएं से होता है. नई गाड़ियां आएंगी तो प्रदूषण नियंत्रित होगा.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी