15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के लोगों को वोट देंगे तो अपना नाश कर लेंगे, सीएम नीतीश का बीजेपी पर हमला

पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिये बिना सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज सिर्फ दो लोगों की बात हो रही है. अटल जी को भी ये लोग नहीं मान रहे. अटल जी हम को कितना मानते थे. केंद्र सरकार ने मांगने के बावजूद विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आमलोगों से कहा है कि भाजपा के लोगों को वोट देंगे, तो अपना नाश कर लेंगे. इन लोगों के खिलाफ वोट देंगे, तो राज्य और देश सहित अपना भी विकास होगा. शुक्रवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती पर आयोजित समारोह में देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो, के नारे भी लगे. इस पर कार्यकर्ताओं को टोकते हुए नीतीश ने कहा कि हम हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं. मेरा नाम मत लीजिए. हम घूम रहे हैं तो हम ही बनेंगे ,यह मत बोलिए. हमको तो सिर्फ सब को एकजुट करना है. बिल्कुल अच्छे ढंग से माहौल बन जाए, ताकि अच्छा रहेगा.

दिल्ली में जिनका राज है वह खाली प्रचार में लगे हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल दिल्ली में जिनका राज है वह खाली प्रचार में लगे हैं. वो इतिहास बदलने में लगे हैं. पुरानी चीजों खत्म करते चले जा रहे हैं. उनको आजादी की लड़ाई से कोई मतलब नहीं था. पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिये बिना सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज सिर्फ दो लोगों की बात हो रही है. अटल जी को भी ये लोग नहीं मान रहे. अटल जी हम को कितना मानते थे. केंद्र सरकार ने मांगने के बावजूद विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया. यहां राज्य सरकार ने ही सबकुछ कुछ किया है. 2015 में पीएम मोदी ने जो एलान किया था क्या हुआ उसका? उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम लोगों के किये काम की जाकर चर्चा करियेगा. जदयू की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन सभी पंचायतों, जिला मुख्यालयों में किया गया था. सभी कार्यक्रम स्थल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम ने संबोधित किया.

फिर से केस करा दिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव का नाम लिये बिना इशारों में कहा कि जब वे हमारे साथ आ गये तो फिर से केस करा दिया. यह लोग (भाजपा) विपक्षी लोगों को परेशान करते हैं. विभिन्न राज्यों के लोगों को परेशान करते हैं. भाजपा वाले ऐसे ही लोग हैं. राज्य में विकास के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले क्या हाल था और अब क्या हालत है. लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश हो रही है. हर चीज पर सरकारी नियंत्रण की कोशिश हो रही है. उन्होंने सुशील मोदी का नाम लिये बिना कहा कि आजकल मेरे खिलाफ बोलते हैं. उनको डर है कि नहीं बोलने पर अगले चुनाव में जगह नहीं मिलेगी.

Also Read: बिहार में नियोजित शिक्षकों का बढ़ेगा मानदेय, बोले नीतीश कुमार- अब होगी केवल सरकारी नियुक्ति
शिक्षकों की इसी साल बड़ी संख्या में होगी बहाली , बढ़ेगा वेतन

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की इसी साल बड़ी संख्या में बहाली होगी. वहीं पुराने शिक्षकों को भी काम करने दिया जायेगा और उनका वेतन बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि टोला सेवक, तालिमी मरकज, विकास मित्र को अधिक काम दिया जायेगा और उनकी आमदनी बढ़ायी जायेगी. उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं से कहा कि लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी मिलेगी, चिंता मत कीजिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें