22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के पथ परिवहन निगम के कार्यालय में लगी आग, लाखों की हुई क्षति, पुलिस ने किया केस दर्ज

तिलकामांझी चौक के पास बरारी रोड स्थित जिला पथ परिवहन निगम कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में शुक्रवार तड़के करीब चार बजे अचानक आग लग गयी.इसमें लाखों रुपये के टिकट सहित नकद, दस्तावेज व फर्नीचर जल गये.

भागलपुर के तिलकामांझी चौक के पास बरारी रोड स्थित जिला पथ परिवहन निगम कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में शुक्रवार तड़के करीब चार बजे अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. इसमें लाखों रुपये के टिकट सहित नकद, दस्तावेज व फर्नीचर जल गये. मामले को लेकर पथ परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक देर शाम बरारी थाना पहुंचे. जहां उन्होंने मामले को लेकर आवेदन दिया. इसमें अज्ञात लोगों के विरुद्ध जान बूझकर आग लगाने और सरकारी संपत्ति का नुकसान करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है.

सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि सुबह करीब चार बजे आग लगी

पथ परिवहन निगम कार्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि रात करीब 12.30 बजे कार्यालय की बिजली कट गयी थी. यहां रहनेवाले सुरक्षाकर्मी व अन्य कर्मी बाहर टहलने लगे. रात करीब साढ़े तीन बजे लाइट आयी. इसके बाद वे लोग सोने चले गये. सुबह करीब चार बजे एकाएक कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर के बाहरी हिस्से में आग लगने का हल्ला हुआ. जब तक वे लोग नीचे उतरते तब तक कमरे से आग की ऊंची लपटें निकल रही थी.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां

आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और बरारी थाना को इस बात की जानकारी दी गयी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. जब तक आग बुझायी जाती तब तक कमरे में रखा लगभग डेढ़ लाख रुपये कैश, दस लाख रुपये मूल्य के टिकट, रिकॉर्ड फाइल, फर्नीचर आदि जल गये.

जान बूझ कर आग लगाने का केस दर्ज

बरारी थानाध्यक्ष एसआइ संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि मामले में पथ परिवहन निगम कार्यालय की ओर से दिये गये आवेदन में जान बूझ कर आग लगाने का आरोप लगाया गया है. आंतरिक स्तर पर की गयी जांच में जान बूझकर षड्यंत्र के तहत आग लगायी गयी है और सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचायी गयी है. मामले में बरारी थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगाें के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है. पुलिस की जांच में विभागीय लोगों का नाम आने पर दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. आग लगने की वजह से करीब डेढ़ लाख रुपये कैश, दस लाख रुपये मूल्य के टिकट, दस्तावेज व फर्नीचर जल गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें