बिहार: दरभंगा के सिरुआ गांव में जन्मदिन की पार्टी मनाने के दौरान एक युवक गोली लगने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि फायरिंग अनजाने में हुई थी. जिसकी गोली एक युवक को जा लगी और युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर स्थिति में इलाज के लिए उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया. वहां से प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच भेज दिया गया. डीएमसीएच से भी चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी युवक सिरुआ गांव का स्थानीय निवासी बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार सिरुआ निवासी एक व्यक्ति के पुत्र का जन्मदिन था. घर पर केक काटकर सभी युवक दरवाजे पर खाने के लिए आ गये. पार्टी में सात दोस्त शामिल थे. इसमें खैरा गांव का एक युवक पिस्टल लेकर आया था. उसकी पिस्टल एक अन्य दोस्त हाथ में लेकर देखने लगा. इसी दौरान युवक उससे पिस्टल मांगने लगा. पिस्टल मांगने के क्रम में ट्रिगर दब गया और गोली फायर हो गयी. गोली सीधे जख्मी युवक के दाहिने साइड पेट में लग गयी. इस घटना के बाद दोस्तों में खलबली मच गयी. सभी दोस्त उसे आनन फानन में निजी चिकित्सक के पास ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बाहर ले जाने की सलाह दी गयी. इसके बाद जख्मी युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी.
Also Read: Bihar news: मुजफ्फरपुर में तीन दोस्तों के साथ नहाने गया युवक नदी में डूबा, तलाश में जुटी एसडीआरएफ
पिता अपने इकलौते पुत्र को इलाज के लिए डीएमसीएच ले गये, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वह फिलहाल पीएमसीएच में इलाजरत है. उसके शरीर से गोली निकलने की सूचना है. घटना के बाद उसके घर में मातम पसर गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने घटना का जायजा लिया. साथ ही तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया कि पीड़ित के बयान के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी. पीड़ित के परिजन के अनुसार बाइक से घर लौटने के क्रम में अज्ञात की गोली से उसके जख्मी होने की बात कही जा रही है.