यूपीः कानपुर देहात के भोगनीपुर में तैनात एक सिपाही का महिला से बातचीत का व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चैट वायरल होते जो कानपुर देहात के एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया. जिसके बाद वायरल चैट की जानकारी के विषय मे टीम का गठन हुआ. लेकिन शुक्रवार को वायरल व्हाट्सएप चैट पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस में पूरी घटनाक्रम के मास्टरमाइंड को धर दबोचा और उसे जेल भेज दिया.
वायरल व्हाट्सएप चैट का के खुलासा करते हुए कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि भोगनीपुर थाने में तैनात सिपाही लायक सिंह व एक यूट्यूब चैनल चलाने वाले अभिषेक द्विवेदी के बीच आपसी मनमुटाव रहता था. जिसके चलते लंबे समय से दोनों के बीच विवाद चला रहा था.
इस दौरान अभिषेक को जानकारी लगी कि सिपाही लायक सिंह के द्वारा एक महिला को व्हाट्सएप पर शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा गया है.जिसकी जानकारी होते ही अभिषेक ने व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट ले लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए फर्जी तरीके से एक व्हाट्सएप चैट को तैयार किया .जिसके बाद उस कथित चैट को एक फेक आईडी से ट्विटर पर पोस्ट कर वायरल कर दिया गया.जब पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर ने करी तो पूरी घटना का सच सामने आ गया.
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने आगे बताया कि आरोपी युवक अभिषेक द्विवेदी ग्राम लवरसी थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात का रहने वाला है. जिसको मुखबिर की सूचना पर भोगनीपुर चौराहे से 1 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया.आरोपी युवक से व्हाट्सएप चैट को लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई.जिसके बाद पूरी घटना खुल गई.आरोपी के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है. आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी