17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक : बोम्मई सरकार के 5 मंत्रियों और उनकी पत्नियों की संपत्ति में 3-8 गुना तक बढ़ोतरी

कर्नाटक के जिन मंत्रियों की संपत्ति में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, उनमें चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के सुधाकर, ऊर्जा मंत्री वी सुनील कुमार, लोक निर्माण विभाग मंत्री सीसी पाटिल, सहकारिता राज्य मंत्री एसटी सोमशेखर और उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी शामिल हैं.

बेंगलुरु : कर्नाटक में बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में पांच मंत्रियों और उनके पत्नियों की संपत्ति में 2018 से उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई है. अंग्रेजी के अखबार इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, विधानसभा चुनाव से पहले दायर किए गए हलफनामे को देखने के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि इन पांच सालों के दौरान कर्नाटक सरकार में मंत्री पद रहते हुए भाजपा नेताओं और उनकी पत्नियों की नकदी संपत्ति में तीन से आठ गुना तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

स्वास्थ्य मंत्री मंत्री की आर्थिक सेहत मजबूत

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्नाटक के जिन मंत्रियों की संपत्ति में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, उनमें चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के सुधाकर, ऊर्जा मंत्री वी सुनील कुमार, लोक निर्माण विभाग मंत्री सीसी पाटिल, सहकारिता राज्य मंत्री एसटी सोमशेखर और उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी शामिल हैं. राज्य चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामों में संपत्ति के विवरण के अनुसार, 2019 में भाजपा में ज्वाइन करने वाले 17 बागियों में शामिल स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर की चल संपत्ति की चल संपत्ति 2018 में 1.11 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023 में 2.79 करोड़ रुपये हो गई. इस अवधि के दौरान अचल संपत्ति लगभग समान रही.

स्वास्थ्य मंत्री की पत्नी की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी

रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर की पत्नी डॉ प्रीति जीए की अचल संपत्ति में भारी उछाल देखा गया. उनकी चल संपत्ति वर्ष 2018 में 1.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023 में 16.1 करोड़ रुपये हो गई. इसमें पिछले सितंबर में बेंगलुरु के सदाशिवनगर में 14.92 करोड़ रुपये के घर की खरीद भी शामिल है.

सहकारिता मंत्री की संपत्ति में आठ गुना बढ़ोतरी

2019 के बागियों में से एक अन्य भाजपा नेता और सहकारिता राज्य मंत्री एसटी सोमशेखर की चल संपत्ति 2018 में 67.83 लाख रुपये से आठ गुना बढ़कर 5.46 करोड़ रुपये हो गई.

ऊर्जा मंत्री की बढ़ गई पावर

वहीं, ऊर्जा मंत्री वी सुनील कुमार की चल संपत्ति 2018 में 53.27 लाख रुपये से तीन गुना बढ़कर 2023 में 1.59 करोड़ रुपये हो गई. इसी अवधि में अचल संपत्ति 1.68 करोड़ रुपये से ढाई गुना बढ़कर 4.03 करोड़ रुपये हो गई.

उद्योग मंत्री और उनकी पत्नी की संपत्ति में भारी वृद्धि

कर्नाटक के उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी की चल संपत्ति 16 करोड़ रुपये से बढ़कर 27.22 करोड़ रुपये हो गई, जबकि उनकी अचल संपत्ति पिछले पांच वर्षों में 4.58 करोड़ रुपये से बढ़कर 8.6 करोड़ रुपये हो गई. उनकी पत्नी कमला निरानी की चल संपत्ति 2018 में 11.58 करोड़ रुपये से बढ़कर 38.35 करोड़ रुपये हो गई.

लोक निर्माण मंत्री का सुधर गया लोक

इसके अलावा, लोक निर्माण मंत्री सीसी पाटिल की चल संपत्ति 2018 में 94.36 लाख रुपये से बढ़कर 3.28 करोड़ रुपये हो गई, जबकि उनकी अचल संपत्ति इस पांच साल की अवधि के दौरान 4.47 करोड़ रुपये से बढ़कर 7.2 करोड़ रुपये हो गई.

हलफनामे के अनुसार भाजपा नेताओं की संपत्ति

के सुधाकर

2023

चल संपत्ति- 2.79 करोड़ (पत्नी डॉ. प्रीति जीए 6.59 करोड़)

अचल- 2.66 करोड़ रुपये (पत्नी 16.1 करोड़, जिसमें 1 सितंबर, 2022 को खरीदा गया 14.92 करोड़ का सदाशिवनगर घर शामिल है)

देनदारियां- 1.6 करोड़ रुपये (पत्नी 19.06 करोड़ रुपये)

2018

चल- 1.11 करोड़ रुपये (पत्नी 10.76 करोड़ रुपये)

अचल- 2.34 करोड़ रुपये (1.17 करोड़)

देनदारियां- 15.94 लाख रुपये (पत्नी 10.7 करोड़ रुपये)

मुरुगेश निरानी

2023

चल संपत्ति- 27.22 करोड़ रुपये (पत्नी कमला निरानी 38.35 करोड़)

अचल- 8.6 करोड़ रुपये (23.85 करोड़)

देनदारियां- 22.62 करोड़ रुपये (47.56 करोड़)

2018

विज्ञापन

चल- 16 करोड़ रुपये (पत्नी 11.58 करोड़)

अचल- 4.58 करोड़ (20.3 करोड़)

देनदारियां- 8.31 करोड़ रुपये (15.23 करोड़)

सीसी पाटिल

2023

चल संपत्ति- 3.28 करोड़ रुपये

अचल- 7.2 करोड़ रुपये

देनदारियां- 3.22 करोड़ रुपये

2018

चल-94.36 लाख

अचल-4.47 करोड़

देनदारियां-1.09 करोड़

वी सुनील कुमार

2023

चल संपत्ति- 1.59 करोड़ रुपये (पत्नी 1.42 करोड़ रुपये)

अचल- 4.03 करोड़ रुपये

देनदारियां- 45.15 लाख रुपये

2018

चल- 53.27 लाख रुपये (62.29 लाख)

अचल- 1.68 करोड़ रुपये

देनदारियां- 69.43 लाख रुपये

Also Read: karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव में NCP भी उतारेगी प्रत्याशी, शरद पवार के फैसले से कांग्रेस को लगा झटका

एसटी सोमशेखर

2023

चल संपत्ति- 5.46 करोड़ रुपये

अचल- 8.91 करोड़ रुपये

देनदारियां- 1.22 करोड़ रुपये

2018

चल- 67.83 लाख रुपये

अचल- 8.14 करोड़ रुपये

देनदारियां- 92 लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें