11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News: चतरा मुठभेड़ में शामिल 15 लाख के इनामी नक्सली इंदल गंझू ने किया सरेंडर

नक्सली बंदी के दौरान 15 लाख के इनामी नक्सली इंदल गंझू ने सरेंडर कर दिया. इंदल गंझू चतरा मुठभेड़ में भी शामिल था. मुठभेड़ के बाद वह पटना भाग गया था. वापस आकर उसने झारखंड पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के झारखंड में रीजनल कमेटी मेंबर इंदल गंझू ने सरेंडर कर दिया. हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है. जानकारी के अनुसार, झारखंड पुलिस की एक टीम ने इंदल से संगठन में शामिल नक्सलियों, हथियार और संगठन को सहायता पहुंचानेवाले लोगों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है.

इंदल गंझू के खिलाफ 100 से अधिक केस दर्ज

झारखंड के विभिन्न जिलों को थाने में नक्सली इंदल गंझू के खिलाफ 100 से अधिक केस दर्ज है. पुलिस उसके खिलाफ दर्ज सभी केस की जानकारी भी इकट्ठा कर रही है. जल्द ही झारखंड पुलिस के अधिकारी उसके सरेंडर करने के संबंध में विधिवत घोषणा कर सकते हैं.

गया का रहने वाला है इंदल गंझू

इंदल गंझू का पूरा नाम इंदल उर्फ उमा उर्फ इंदल है. उसके पिता का नाम हरिहर भोक्ता है. वह गया के इमामगंज थाना क्षेत्र के असरैना गांव का रहनेवाला है. उसके खिलाफ झारखंड में करीब 100 केस दर्ज हैं. नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी को उसके खिलाफ दर्ज मामले का सत्यापन करने को कहा गया है.

Also Read: Naxal Bandh: 5 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में दो दिवसीय नक्सल बंद शुरू, जानें कहां दिख सकता है असर
चतरा मुठभेड़ में था शामिल

मालूम हो कि चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र में हाल में मारे गये पांच हार्डकोर नक्सलियों की टीम के साथ इंदल भी था. मुठभेड़ के बाद वह पटना भाग गया था. पटना में ही रहने दौरान उसने पुलिस से संपर्क किया और सरेंडर करने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद पटना से वापस आकर उसने झारखंड पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

चतरा मुठभेड़ को लेकर ही है नक्सल बंदी

बता दें कि चतरा के इसी घटना को लेकर ही भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने झारखंड-बिहार बंद किया है. चतरा के लावालौंग में मुठभेड़ के दौरान पांच नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में भाकपा माओवादी संगठन ने 14 और 15 अप्रैल को पश्चिमी झारखंड और दक्षिणी बिहार बंद किया है.

नक्सल बंदी के पहले दिन ही इंदल गंझू ने किया सरेंडर

आज नक्सलियों के बंद का दूसरा दिन है. वहीं, नक्सल बंदी के पहले दिन ही संगठन के इनामी नक्सली इंदल गंझू ने सरेंडर कर दिया. झारखंड में इस बंदी का असर चतरा, लोहरदगा, लातेहार और गुमला जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में देखने मिला. लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन ठप है. माओवादी बंदी को लेकर पुलिस सक्रिय रही और दिनभर गश्त लगाती रही. चौक चौराहे पर पुलिस अलर्ट दिखी. वहीं, रेलवे हाई अलर्ट पर है.

Also Read: माओवादी बंदी का पहले दिन चतरा में मिला जुला असर, लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन ठप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें