Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के बंडिया गांव निवासी हरीश चंद्र का बेटा रामप्रकाश (10 वर्ष) पर शनिवार को आदमखोर कुत्तों ने हमला कर दिया. इससे 5वीं क्लास का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घायल बच्चे के परिजनों ने बताया कि रामप्रकाश कक्षा पांच का छात्र है. वह घर से अपने खेत पर जा रहा था. इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने घेरकर हमला कर दिया. छात्र ने बचने को काफी चीख पुकार की. उसकी आवाज सुनकर परिजन घर से निकल आए. इन लोगों ने कुत्तों को दौड़ाया. इसके बाद बच्चे की जान बच सकी. मगर, तब तक कुत्ते छात्र को काफी नोच चुके थे. उसके परिजन तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने इलाज शुरू कर दिया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
बरेली में 2 मार्च को सीबीगंज थाना क्षेत्र के ही मथुरापुर गांव में नहर किनारे स्थित मकान में रहने वाले अबधेश गंगवार की 2 वर्षीय बेटी परी घर के बाहर खेल रही थी. करीब 15 आदमखोर कुत्तों ने हमला बोल दिया. कुत्ते बच्ची को 100 मीटर तक घसीट कर ले गए. इसके बाद बच्ची की मौत हो गई थी. इससे पहले मथुरापुर के दर्जनभर से अधिक बच्चों पर आदमखोर कुत्ते हमला कर चुके हैं. गांव के लोगों ने बताया कि कुत्ते पहले भी कई लोगों पर हमले कर चुके हैं. जिसके चलते प्रशासन के अफसरों से शिकायत की थी. मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि अगर परिजन न आते, तो कुत्ते छात्र की जान ले लेते.
अस्पतालों के आंकड़ों के मुताबिक बरेली में आदमखोर कुत्ते पिछले वर्ष में 21863 लोगों को काट कर घायल कर चुके हैं. इन कुत्तों के हमले से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. मगर, इसके बाद कुत्तों को पकड़ने का कोई बड़ा अभियान नहीं चला. हालांकि, नगर निगम आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान चलाने का दावा करता है. मगर, इसका असर नहीं दिखता. नगर निगम ने पिछले वर्ष 1750 कुत्तों को पकड़कर बधियाकरण का दावा किया. इसके बाद छोड़ दिया. पिछले वर्ष कुत्तों ने सबसे अधिक अगस्त में लोगों पर हमला बोला है. जनवरी में 1893, फरवरी 1565, मार्च 1356, अप्रैल में 1155, मई में 1698, जून में 1888, जुलाई में 2100, अगस्त में 2269, सितंबर में 2088, अक्तूबर में 2062, नवंबर में 1993, और दिसंबर में 1799 लोगों को काटे हैं.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली