लखनऊ. 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. इस साल 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. इसी दिन से केदारनाथ हेली सेवा का संचालन भी शुरू किया जाएगा. हेली टिकटों की बुकिंग का जिम्मा IRCTC को दिया गया है. पहले चरण में 25 से 30 अप्रैल तक की यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग फुल हो चुकी है. कुल 2673 टिकटों की बुकिंग में 6263 यात्री शामिल हैं. बता दें कि बीते साल ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकटों के नाम पर खूब धोखाधड़ी हुई थी. दलालों ने अलग-अलग नामों से टिकट बुक कर इन्हें मनमाने दामों पर बेचा था. जिसे देखते हुए इस बार पूरी तरह से व्यवस्था बदल दी गयी है. यूकाडा ने इस वर्ष हेली सेवाओं की शत-प्रतिशत बुकिंग ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है.
-
हेलीकाप्टर सेवा ऑनलाइन बुक करने के लिए पोर्टल अनिवार्य है. यदि पहले से पंजीकृत नहीं हैं, तो कृपया चारधाम यात्रा पंजीकरण पर क्लिक करें. साइन अप या खाता बनाने के लिए, www.heliyatra.irctc.co.in पर ओटीपी के माध्यम से अपना ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर सत्यापित करें. यूजर आईडी/बुकर आईडी आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर होगा.
-
इसके बाद आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा. फिर आप ऑनलाइन हेलीकाप्टर टिकट बुकिंग के लिए www.heliyatra.irctc.co.in पर लॉग इन कर सकते हैं. कई तीर्थयात्रियों के लिए टिकट बुक करने के लिए समूह आईडी दर्ज करें. फिर हेलीकाप्टर सेवा बुक करने के लिए विशिष्ट पंजीकरण संख्या दर्ज करें.
Also Read: Kedarnath helicopter bookings 2023: केदारनाथ धाम यात्रा से पहले करा लें हेलीकॉप्टर बुकिंग, ये है डायरेक्ट लिंक
-
सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्ट केयर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद इस वेबसाइट पर आपको लॉग-इन करना होगा. इसके बाद आपको यहां अपना नाम, मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारियां देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस तरह आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
-
आप टेक्स्ट मैसेज या वॉट्सऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आपको इस मोबाइल नंबर 8394833833 पर यात्रा टाइप करके सेंड करना होगा. वहीं इसके अलावा दूसरा टोल फ्री नंबर 01351364 के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
-
आसान विकल्प यह है कि आप एप के जरिए भी हेलिकॉप्टर के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर टूरिस्ट केयर उत्तराखंड एप इंस्टॉल करना होगा. चौथा विकल्प ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का है. इसके लिए आपको स्लॉट के आधार पर दर्शन करने की तारीख मिलेगी.
एक यूजर आईडी/बुकर के साथ 2 टिकट पर अधिकतम 12 यात्रियों के समूह के लिए बुक कर सकता है. वहीं 12 से अधिक यात्रियों वाले समूह के लिए बुकर को heliyatra.irctc.co.in. पर एक अन्य यूजर आईडी/बुकर आईडी के साथ साइनअप करना होगा. यदि पहले से उपलब्ध हो या इसके लिए कोई अन्य यूजर आईडी/बुकर आईडी बनाएं. इसके बाद 12 से अधिक यात्रियों वाले समूह के लिए टिकट बुक करना होगा.