Bihar Political News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तारीफ की है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केजरीवाल अच्छा काम कर रहे है. नीतीश कुमार ने कहा कि केजरीवाल की काफी इज्जत है. आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को सीबीआई ने समन भेजा है. नई शराब नीति मामले में सीबीआई केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है. इसी बीच सीएम नीतीश कुमार ने केजरीवाल की सराहना की है. समन भेजे जानें के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप देख ही रहे हैं, क्या-क्या हो रहा है.
जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे केंद्रीय एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल को बुलाया है. सीबीआई अधिकारियों की ओर से यह जानकारी सामने आई है. वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से भी साफ कर दिया गया है कि केजरीवाल रविवार को सीबीआइ के सामने पेश होने जा रहे है.
Also Read: भोजपुरी हॉट हिरोइन के साथ रोमांस कर चुका ठग गिरफ्तार, एक्टर विनोद यादव ने 600 छात्रों को लगाया चूना
इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केजरीवाल की तारीफ की है. सीएम नीतीश ने साफ तौर पर कह दिया है कि केजरीवाल अच्छा काम कर रहे है. नीतीश कुमार ने यह भी कहा है कि लोगों के खिलाफ क्या-क्या काम हो रहा है, यह सब तो आपलोग जानते ही है. सीएम नीतीश ने कहा कि समन पर वो खुद जवाब देंगे.
गौरतलब है कि नई शराब नीति मामले में सीबीआइ ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. इसके बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: पटना में सांस लेना दिल्ली से भी अधिक अब जानलेवा, गांधी मैदान की भी हवा जहरीली, जानें अपने शहर का हाल